नासा(NASA) का मार्स इनसाइट ( InSight) यान सात महीने की लगातार यात्रा के बाद सोमवार मंगल ग्रह पर लैंड ( Mars Landing ) हो गया है. भारतीय समयानुसार 1 बजकर 24 मिनट पर InSight लाल ग्रह की सतह पर पहुंचा. जिसके बाद नासा के कंट्रोल रूम को सिग्नल के माध्यम से जानकारी मिली कि मार्स इनसाइट ( InSight) मंगल पर सुरक्षित पहुंच गया है. यान के मंगल की धरती पर उतरते ही दो वर्षीय मिशन शुरू पर लग जाएगा. इसके साथ ही इनसाइट पहला अंतरिक्ष यान हो जाएगा जो मंगल की गहरी आंतरिक संरचना का अध्ययन करेगा.
मार्स इनसाइट ( InSight) की स्पीड मंगल की कक्षा में दाखिल होते समय 19800 किलोमीटर की थी. लेकिन लैंडिंग के दौरान स्पीड कम होकर 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रह गई. वहीं जैसे ही इनसाइट मंगल की सतह को छुआ, सभी वैज्ञानिक खुशी से झूमने उठे. बता दें कि इनसाइट’ मंगल ग्रह की आंतरिक संरचना पृथ्वी से कितनी अलग है, इसका पता लगाएगा.
यह भी पढ़ें:- ऐसा होगा नासा का अगली पीढ़ी का अंतरिक्ष दूरबीन ‘वेब’
Have you ever seen a spacecraft spread its solar wings? @NASAInSight will need to perform the critical task of deploying its solar arrays to power the mission. We expect to get data confirmation this evening. About the #MarsLanding milestones: https://t.co/vnmkKY2MUs pic.twitter.com/3Wx1mvRFvD
— NASA (@NASA) November 27, 2018
What was your reaction to today’s #MarsLanding? 🚀
STEP 1: Reply with a GIF or photo of your reaction
STEP 2: See how others reacted by taking a look at this @Twitter moment: https://t.co/39T6BFwgNj pic.twitter.com/6YULrFsiEs
— NASA (@NASA) November 27, 2018
वहीं बीबीसी की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, यह यान ग्रह की आंतरिक संचरना का अध्ययन करने के लिए सिस्मोमीटर का उपयोग करने वाला है जिससे हमें यह पता लगाने में और मदद मिलेगी कि इसका निर्माण कैसे हुआ और यह पृथ्वी से इतना अलग क्यों है. इनसाइट ( InSight) का ये मिशन मंगल करीब 7044 करोड़ रुपये का था.