30 करोड़ मील की दूरी तय कर मंगल ग्रह पर लैंड हुआ NASA का Insight, 26 महीने तक करेगा ये काम
InSight ने मंगल की सतह पर लैंड किया (Photo Credit: NASA/JPL-Caltech)

नासा(NASA) का मार्स इनसाइट ( InSight) यान सात महीने की लगातार यात्रा के बाद सोमवार मंगल ग्रह पर लैंड ( Mars Landing ) हो गया है. भारतीय समयानुसार 1 बजकर 24 मिनट पर InSight लाल ग्रह की सतह पर पहुंचा. जिसके बाद नासा के कंट्रोल रूम को सिग्नल के माध्यम से जानकारी मिली कि मार्स इनसाइट ( InSight) मंगल पर सुरक्षित पहुंच गया है. यान के मंगल की धरती पर उतरते ही दो वर्षीय मिशन शुरू पर लग जाएगा. इसके साथ ही इनसाइट पहला अंतरिक्ष यान हो जाएगा जो मंगल की गहरी आंतरिक संरचना का अध्ययन करेगा.

मार्स इनसाइट ( InSight) की स्पीड मंगल की कक्षा में दाखिल होते समय 19800 किलोमीटर की थी. लेकिन लैंडिंग के दौरान स्पीड कम होकर 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रह गई. वहीं जैसे ही इनसाइट मंगल की सतह को छुआ, सभी वैज्ञानिक खुशी से झूमने उठे. बता दें कि इनसाइट’ मंगल ग्रह की आंतरिक संरचना पृथ्वी से कितनी अलग है, इसका पता लगाएगा.

यह भी पढ़ें:- ऐसा होगा नासा का अगली पीढ़ी का अंतरिक्ष दूरबीन ‘वेब

वहीं बीबीसी की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, यह यान ग्रह की आंतरिक संचरना का अध्ययन करने के लिए सिस्मोमीटर का उपयोग करने वाला है जिससे हमें यह पता लगाने में और मदद मिलेगी कि इसका निर्माण कैसे हुआ और यह पृथ्वी से इतना अलग क्यों है. इनसाइट ( InSight) का ये मिशन मंगल करीब 7044 करोड़ रुपये का था.