ISRO ने PSLV-C47 के जरिए लॉन्च किया ‘कार्टोसैट-3’ इमेज सैटेलाइट, सेना के लिए मददगार साबित होगा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार सुबह पृथ्वी की तस्वीरें लेने वाले सैटेलाइट कार्टोसेट-3 और अमेरिका के 13 कमर्शियल नैनो सैटेलाइट को पीएसएलवी-सी47 के जरिए आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया.

इसरो ने लॉन्च किया ‘कार्टोसैट-3’ सैटेलाइट (Photo Credits: Twitter@

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार सुबह पृथ्वी (Earth) की तस्वीरें लेने वाले सैटेलाइट कार्टोसेट-3 (Cartosat-3) और अमेरिका (United States) के 13 कमर्शियल नैनो सैटेलाइट्स (Nano-Satellites) को पीएसएलवी-सी47 (PSLV-C47) के जरिए आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा (Sriharikota) स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर शार (Satish Dhawan Space Centre Shar) से लॉन्च किया. पीएसएलवी-सी47 ने बुधवार सुबह 9.28 बजे कार्टोसेट-3 और 13 कमर्शियल नैनो सैटेलाइट्स के साथ अंतरिक्ष के लिए प्रस्थान किया और इसके लिए उल्टी गिनती मंगलवार सुबह 7.28 बजे शुरू हुई थी.

इसरो द्वारा किए गए एक ट्वीट के अनुसार, पीएसएलवी-सी47 एक्सएल कन्फीगरेशन में पीएसएलवी की यह 21वीं उड़ान है. यह श्रीहरिकोटा स्थित एसडीएससी शार से 74वां प्रक्षेपण यान मिशन है. यह भी पढ़ें- Chandrayaan 2: इसरो ने चंद्रमा की सतह की पहली जगमग तस्वीर जारी की.

बता दें कि कार्टोसेट-3 सैटेलाइट उच्च गुणवत्ता की तस्वीरें लेने की क्षमता से लैस तीसरी पीढ़ी का उन्नत सैटेलाइट है. यह 509 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित कक्षा में 97.5 डिग्री पर स्थापित होगा. भारतीय अंतरिक्ष विभाग के न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के साथ हुए एक समझौते के तहत पीएसएलवी अपने साथ अमेरिका के 13 नैनो सैटेलाइट्स को भी लेकर गया है.

देखें वीडियो-

उल्लेखनीय है कि इसरो प्रमुख के सिवन ने भारत के सैटेलाइट ‘कार्टोसैट-3’ के लॉन्च से पहले मंगलवार को तिरुपति स्थित तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की. सिवन ने तिरुपति के तिरुमाला में भगवान वेंकटेश की पूजा-अर्चना की.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\