Sunita Williams: भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स तीसरी बार जाएंगी अंतरिक्ष, आज रात 10 बजे स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से भरेंगी उड़ान
Sunita Williams | Photo- Wikimedia commons

Sunita Williams: भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स तीसरी बार अंतरिक्ष में जा रही हैं. वह आज रात 10 बजे नासा के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगीं. इससे पहले वह 7 मई को अंतरिक्ष एजेंसी नासा और विमान निर्माता कंपनी बोइंग के संयुक्त मिशन के तहत अंतरिक्ष में जाने वाली थीं, लेकिन आखिरी समय में रॉकेट के ऑक्सीजन रिलीफ वॉल्व में आई समस्या के कारण इस मिशन को टाल दिया गया था.

इस अंतरिक्ष यात्रा के दौरान सुनीता विलियम्स के साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री बैरी 'बुच' विल्मोर भी उनके साथ होंगे. दोनों एस्ट्रोनॉट 10 दिन तक अंतरिक्ष में रहेंगे. इस दौरान वह इंसानों को इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन तक पहुंचाने और फिर वहां से वापस लाने की प्रक्रिया का अध्ययन करेंगे.

ये भी पढ़ें: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स तीसरी बार अंतरिक्ष में उड़ान भरने के लिए तैयार

मिशन को लेकर अमेरिका के स्पेस एजेंसी नासा ने कहा कि अगर सब सही रहता है तो स्टारलाइनर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर डॉक कर जाएगा. इसके बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अपने साथियों के साथ अंतरिक्ष यान और उसके उप-प्रणालियों का एक हफ्ते तक परीक्षण करेंगे. इस मिशन के सफल होने पर अमेरिका के पास एस्ट्रोनॉट को स्पेस में भेजने के लिए 2 स्पेसक्राफ्ट हो जाएंगे. अभी अमेरिका उनके पास एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट है.

बता दें, सुनीता विलियम्‍स ने इससे पहले 2006 और 2012 में अंतरिक्ष की यात्रा की थी. 12 साल बाद वे तीसरी बार अंतरिक्ष में रही हैं. नासा के मुताबिक, सुनीता ने दो मिशनों में अंतरिक्ष में कुल 322 दिन बिताए हैं. कुल 50 घंटे और 40 मिनट की 7 स्‍पेसवॉक भी की हैं. वहीं बुच विल्‍मोर ने दो मिशनों में अंतरिक्ष में 178 दिन बिताए हैं.