गूगल का कहना है कि यह उसका अब तक का सबसे आधुनिक एआई मॉडल है जो वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट को जमा करके उसका विश्लेषण करने में सक्षम है.अल्फाबेट ने नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल जारी किया है, जिसे जेमिनाई नाम दिया गया है. कंपनी का कहना है कि यह उसका अब तक का सबसे आधुनिक एआई मॉडल है जो वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट हर तरह के डाटा को जमा करके उसका विश्लेषण करने में सक्षम है.
गूगल की मातृ कंपनी अल्फाबेट ने 6 दिसंबर को जेमिनाई जारी करते हुए कहा कि यह मॉडल बेहद महीन तार्किक क्षमता रखता है और गूगल के पहले के मॉडल के मुकाबले सूचनाओं को और ज्यादा गहराई व विस्तार के साथ समझ सकता है.
एआई की होड़
अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस बारे में एक ब्लॉग लिखा है. उन्होंने कहा है कि एआई मॉडल का नया युग, एक कंपनी के तौर पर साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हमारे सबसे बड़े प्रयासों को दिखाता है.
करीब एक साल पहले ओपनएआई कंपनी के एआई मॉडल चैटजीपीटी के आने के बाद से दुनियाभर की तकनीकी कंपनियां अपने-अपने एआई मॉडल जारी करने और उन्हें ज्यादा-से-ज्यादा आधुनिक बनाने की होड़ में लगी हैं.
पहले गूगल ने बार्ड नाम से एक टेक्स्ट आधारित एआई मॉडल जारी किया था. कंपनी का कहना है कि जेमिनाई में बार्ड का एक हिस्सा जोड़ा गया है. जेमिनाई का और आधुनिक मॉडल बार्ड के जरिए अगले साल जारी करने का ऐलान किया गया है.
अल्फाबेट ने कहा कि वह तीन प्रकारों में जेमिनाई बना रही है. इनमें से हर एक की क्षमता अलग-अलग होगी. जेमिनाई का सबसे ताकतवर प्रारूप डाटा सेंटरों में इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि सबसे छोटा प्रकार मोबाइल में प्रयोग होगा.
ज्यादा तेज चिप
एआई मॉडल विकसित करने के लिए गूगल ने डीपमाइंड नाम से एक विशेष एआई यूनिट बनाई है. जेमिनाई इसका अब तक का सबसे ताकतवर उत्पाद कहा जा रहा है. डीपमाइंड के उपाध्यक्ष एलि कॉलिन्स ने कहा कि जेमिनाई सबसे ताकतवर तो है, लेकिन पहले के मॉडलों की अपेक्षा यह ग्राहकों के लिए कहीं ज्यादा सस्ता और इस्तेमाल में आसान होगा.
उन्होंने कहा, "यह सिर्फ योग्यता में आधुनिक नहीं है, बल्कि कहीं ज्यादा सक्षम भी है. इसमें गणना की बहुत ज्यादा क्षमता है और गूगल अपनी प्रक्रियाओं में और सुधार कर रहा है.”
अल्फाबेट ने इस मौके पर नई पीढ़ी की एआई चिप भी जारी की है. क्लाउड टीपीयू (टेंसर प्रोसेसिंग यूनिट) 5पी नाम की ये चिप एआई मॉडल को सिखाने के लिए विकसित की गई है. एक टीपीयू में 8,960 चिप लगाई गई हैं. ये चिप बड़े और ज्यादा जटिल लैंग्वेज मॉडल को पिछली पीढ़ी के मुकाबले तीन गुना ज्यादा तेजी से ट्रेन कर सकते हैं.
वीके/एसएम (एएफपी, रॉयटर्स)