बीजिंग, 4 दिसंबर : पेइचिंग समयानुसार 2 दिसंबर के तड़के 4 बजकर 53 मिनट पर, चंद्र अन्वेषण परियोजना के छांगअ-5 लैंडर और एस्सेंडर संयोजन ने चंद्र ड्रिलिंग नमूने लेने और इसकी पैकेजिंग का काम पूरा किया. वर्तमान में वह योजनानुसार चंद्रमा की सतह के नमूने इकट्ठा कर रहा है. इस बार छांगअ-5 डिटेक्टर चंद्रमा से लगभग दो किलोग्राम मिट्टी पृथ्वी पर वापस लाएगा.
इसकी चर्चा में चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष ब्यूरो के चंद्र अन्वेषण व अंतरिक्ष परियोजना केंद्र के तीसरे विभाग के उप प्रधान वांग छोंग ने कहा कि सबसे पहले उसने ड्रिलिंग नमूने को लेकर आरंभिक पैकेजिंग की, फिर सीलिंग डिवाइस के अंदर डाला. अभी उसे सील करने की जरूरत नहीं है. इस के बाद वह चंद्रमा की सतह से नमूने भी लेगा, और सीलिंग डिवाइस में डालेगा.
सभी नमूने लिये जाने के बाद सीलिंग डिवाइस को सील किया जाएगा. वांग छोंग के अनुसार इस बार चंद्रमा की सतह से नमूने लेने में करीब 20 घंटे लगेंगे. इसमें ड्रिलिंग नमूने लेने की अपेक्षा ज्यादा समय लगेगा. गौरतलब है कि इस बार छांगअ-5 द्वारा इकट्ठा किये गये नमूनों का प्रयोग चंद्रमा की उत्पत्ति और विकास के अध्ययन में किया जाएगा. नमूने लेने से जुड़े सभी काम पूरा करके वह पृथ्वी पर वापस लौटने की यात्रा शुरू करेगा.