Schneider Electric ने लॉन्च किए 8 नए एनर्जी सेविंग प्रोडक्ट, ऑटोमेशन को मिलगी नई रफ्तार

ऊर्जा प्रबंधन में डिजिटल परिवर्तन की दिशा में अग्रणी कंपनी श्नाइडर इलेक्ट्रिक (Schneider Electric) ने आठ नए प्रोडक्ट और तकनीकी समाधान लॉन्च किए हैं, जो ऊर्जा प्रबंधन और नेक्स्ट जेनरेशन ऑटोमेशन को बढ़ावा देंगे.

Schneider Electric | X

ऊर्जा प्रबंधन में डिजिटल परिवर्तन की दिशा में अग्रणी कंपनी श्नाइडर इलेक्ट्रिक (Schneider Electric) ने आठ नए प्रोडक्ट और तकनीकी समाधान लॉन्च किए हैं, जो ऊर्जा प्रबंधन और नेक्स्ट जेनरेशन ऑटोमेशन को बढ़ावा देंगे. ये प्रोडक्ट मुंबई में आयोजित मल्टी-सिटी इनोवेशन डे के दौरान प्रदर्शित किए गए. इस इवेंट की सीरीज दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में भी आयोजित की जाएगी, जहां श्नाइडर इलेक्ट्रिक 2,000 से अधिक ग्राहकों, भागीदारों और हितधारकों के साथ सीधे संवाद करेगा.

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, दीपक शर्मा ने कहा कि कंपनी भारत को ऊर्जा दक्षता की दिशा में आगे बढ़ाने, डीकार्बोनाइजेशन प्रयासों को मजबूत करने और देश को नेट-जीरो बनने में तेजी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

श्नाइडर इलेक्ट्रिक के नए सर्किट ब्रेकर मास्टरपैक्ट MTZ एक्टिव को लॉन्च किया गया है, जो उद्योग का पहला ऐसा ब्रेकर है जिसमें नैटिव ERMS (Energy Reduction Maintenance Setting) शामिल है. यह मेंटेनेंस के दौरान होने वाले आंतरिक आर्क के खिलाफ बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है.

नेक्स्ट जेनरेशन ब्लॉकसेट लीन LV स्विचबोर्ड 30 प्रतिशत कम तांबे के उपयोग के साथ कॉम्पैक्ट डिजाइन में आता है और इसका कार्बन फुटप्रिंट 30 प्रतिशत तक कम होता है. यह स्विचबोर्ड IOT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) के लिए तैयार है और इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 24x7 रियल-टाइम पैनल हेल्थ मॉनिटरिंग की सुविधा है, जो सुरक्षा और निरंतरता सुनिश्चित करती .

वाइजर 2.0 स्मार्ट होम एनर्जी मैनेजमेंट सॉल्यूशन ग्राहकों को 20 प्रतिशत तक ऊर्जा बचाने में मदद करता है और किसी भी मौजूदा अपार्टमेंट को चार घंटे से भी कम समय में स्मार्ट होम में बदल सकता है.

उद्योग में पहली बार लॉन्च किए गए मिलुज़ लारा स्विच और सॉकेट्स में एयर क्वालिटी इंडिकेटर इनबिल्ट होता है. मॉड्यूलर तीन-फेज गैलेक्सी VXL UPS डबल कन्वर्शन मोड में 97 प्रतिशत और कन्वर्शन में 99 प्रतिशत दक्षता प्रदान करता है, जिससे कुल लागत में कमी आती है. मेड-इन-इंडिया इवोपैक्ट HVX-O MV ब्रेकर रिन्यूएबल एनर्जी मार्केट को सपोर्ट करता है, जो सरकार की स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और वितरण पहल को मजबूती देता है. इकोकेयर सर्विसेज मेंबरशिप प्लान ग्राहकों को 75 प्रतिशत तक इलेक्ट्रिकल फेलियर के जोखिम और अनियोजित डाउनटाइम को कम करने में मदद करता है.

Share Now

\