Elon Musk का बड़ा धमाका: Grok AI में आया नया ऑटोमेशन फीचर, अब खुद-ब-खुद शेड्यूल होंगे प्रॉम्प्ट्स और X सर्च; यहां देखें डिटेल्स
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

सैन फ्रांसिस्को: एलन मस्क (Elon Musk) की xAI ने Grok का एक नया वर्जन रिलीज किया है और यह भी अनाउंस किया है कि यूजर्स किसी भी प्रॉम्प्ट को AI चैटबॉट के साथ ऑटोमैटिकली चलाने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं. जी हां, तकनीकी दिग्गज एलन मस्क ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI के चैटबॉट 'ग्रोक' (Grok) के लिए एक नया और शक्तिशाली फीचर लॉन्च किया है. इस अपडेट के बाद, ग्रोक अब केवल पूछे गए सवालों के जवाब ही नहीं देगा, बल्कि यूजर्स की जरूरतों के अनुसार भविष्य के लिए कार्यों को शेड्यूल (Schedule) और ऑटोमेट (Automate) भी करेगा. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा करते हुए बताया कि अब यूजर्स किसी भी प्रॉम्प्ट को स्वचालित रूप से चलाने के लिए सेट कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Grok Obscenity Controversy: भारत सरकार ने X पर ग्रोक AI के गलत इस्तेमाल पर जताई चिंता, महिलाओं और बच्चों को टारगेट करने वाले अश्लील कंटेंट का दिया हवाला

क्या है नया शेड्यूलिंग फीचर?

इस नए अपडेट के साथ, ग्रोक अब एक 'पर्सनल असिस्टेंट' की तरह काम करेगा. यूजर्स अब ऐसे प्रॉम्प्ट सेट कर सकते हैं जो एक निश्चित समय पर अपने आप चलेंगे.

  • ऑटोमेटेड सर्च: यूजर्स X प्लेटफॉर्म पर होने वाली गतिविधियों या विशिष्ट विषयों की खोज को ऑटोमेट कर सकते हैं.
  • समय की बचत: बार-बार मैन्युअल रूप से कमांड देने की जरूरत नहीं होगी; एआई तय समय पर जानकारी जुटाकर आपको रिपोर्ट देगा.

नए ग्रोक फीचर की घोषणा, AI प्रॉम्प्ट शेड्यूल करने, X पोस्ट ऑटोमेशन की सुविधा मिलेगी

इन कामों में मिलेगी बड़ी मदद

मस्क के अनुसार, यह फीचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो डेटा और ट्रेंड्स पर पैनी नजर रखते हैं.

मार्केट ट्रेंड्स ट्रैकिंग: शेयर बाजार या क्रिप्टोकरेंसी की हलचल पर नजर रखने के लिए प्रॉम्प्ट शेड्यूल किए जा सकते हैं.

पोस्ट समरी: दिन भर के टॉप पोस्ट या किसी खास विषय पर चर्चा का सारांश (Summary) ग्रोक बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के तैयार कर देगा.

रियल-टाइम अपडेट्स: यह X के लाइव डेटा का उपयोग कर यूजर्स को उनके दैनिक रूटीन के हिसाब से जानकारी उपलब्ध कराएगा.

xAI का 'प्रोएक्टिव' दृष्टिकोण

यह फीचर xAI की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसमें एआई को केवल एक 'प्रतिक्रियाशील' (Reactive) टूल से बदलकर एक 'सक्रिय' (Proactive) टूल बनाने पर जोर दिया गया है. एलन मस्क का लक्ष्य ग्रोक को अन्य एआई चैटबॉट्स (जैसे ChatGPT या Gemini) की तुलना में अधिक व्यावहारिक और उपयोगी बनाना है, जो यूजर्स के सूचना प्रबंधन को आसान बना सके.

विशेषज्ञों का मानना है कि X प्लेटफॉर्म के साथ ग्रोक का यह गहरा एकीकरण इसे मार्केट में एक विशिष्ट बढ़त दिलाएगा, क्योंकि इसके पास दुनिया भर में हो रही घटनाओं का सबसे ताजा और रीयल-टाइम डेटा मौजूद है.