दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने आज अपना पहला ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन गैलेक्सी ए7 भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके तिहरे कैमरा प्रणाली में 24 मेगापिक्सल का एएफ लेंस, एक 8 मेगापिक्सल का 'अल्ट्रा वाइड' लेंस (एफ2.4) और 5 मेगापिक्सल का 'डेप्थ' लेंस शामिल है. इस फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.
अन्य अहम खासियतों की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) में 6 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले, डॉल्बी एटमस ऑडियो टेक्नोलॉजी, किनारे पर दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर और 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
यह भी पढ़े: फ्रेंड ने WhatsApp पर किया है ब्लॉक तो ऐसे करें खुद को अनब्लॉक
गैलेक्सी ए7 के पिछले कैमरे में लगे 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस का व्यूइंग एंगल मनुष्यों की आंख जितना है. यह डिवाइस तेज या कम रोशनी दोनों स्थितियों में स्पष्ट तस्वीरें खींचने में सक्षम है. इस फोन में 'लाइव फोकस' फीचर 24 मेगापिक्सल के लेंस तथा डेप्थ लेंस के साथ मिलकर यूजर को डेप्थ ऑफ फील्ड नियंत्रित करने में सक्षम बनाता है, ताकि बढ़िया फोटो के लिए 'बोके' प्रभाव को समायोजित किया जा सके.
यह फोन 2 वेरियंट में उपलब्ध हैं. पहला वेरियंट जो 4GB/64GB का है, उसकी कीमत 23990 है. वहीं, 6GB/128GB का दाम 28990 है.