Robot With Emotions: इंसानों और रोबोट (Humans And Robot) को अलग करने वाली सबसे बड़ी चीज भावनाएं हैं. जहां इंसानों के पास भावनाएं होती हैं, जो उन्हें सही-गलत और सुख-दुख में अंतर बताती हैं, लेकिन रोबोट्स ऐसा नहीं कर सकते हैं. OLA Electric Car: ओला ला रही इलेक्ट्रिक कार, 4 सेकेंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार
रोबोट्स और इंसानों के बीच एक जैसी कई समानताएं होती हैं, जैसे दोनों के दो हाथ और दो पैर होते हैं. दोनों ही वजन उठा सकते हैं. दोनों के पास ताकत होती है. वहीं, अब रोबोट्स में इंसानों की एक और खूबी को एड कर दिया गया है. इस खूबी का नाम है, भावनाएं.
तमिलनाडु के 13 वर्षीय स्टूडेंट्स ने दावा किया है कि उसने भावनाओं वाला रोबोट तैयार किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रतीक नाम के स्टूडेंट ने इस रोबोट को तैयार किया है और इसे ‘रफ्फी’ नाम दिया है.
प्रतीक ने कहा कि रफ्फी रोबोट सभी सवालों का जवाब दे सकता है, लेकिन अगर आप इसको डांट देते हैं, तो ये आपके सवालों का जवाब तब तक नहीं देगा, जब तक आप माफी नहीं मांगते हैं. उसने दावा किया कि रफ्फी आपकी भावनाओं को भी समझ सकता है, जैसे कि आप दुखी हों. ये आपके चेहरे और मन को भी पढ़ सकता है. प्रतीक ने कहा, ‘मेरा रोबोट रफ्फी सभी सवालों के जवाब दे सकता है. यदि आप उसको डांटते हैं, तो वह आपके सवालों का जवाब तब तक नहीं देगा, जब तक आपको खेद न हो. दुखी होने पर भी ये आपको समझ सकता है.’
Tamil Nadu | A 13-year-old student, Prateek, has claimed to have designed a robot with emotions, in Chennai
'Raffi', my robot, can answer queries. If you scold him, he won't answer your queries until you're sorry. It can even understand you if you're sad: Prateek (24.08) pic.twitter.com/9YbqGMBXUw
— ANI (@ANI) August 24, 2022
सोशल मीडिया पर लोगों ने तमिलनाडु के छात्र की तारीफ की है, जिसने टेक्नोलॉजी को अलग लेवल पर ले जाने का काम किया है. लोगों ने इस खबर के सामने आने के बाद से ही तरह-तरह के रिस्पांस दिए हैं.