400 रुपये से कम के ये हैं Jio, Airtel और Vodafone के बेस्ट प्रीपेड प्लान, जानिए फायदे
Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone (File Photo)

नई दिल्ली: भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल बड़ी तेजी से बढ़ा है. यह मुमकिन हुआ है, क्योंकि Jio ने आते है ही ग्राहकों को कम कीमत के डेटा प्लान्स उपलब्ध करवाए थे. वहीं दूसरी तरफ अन्य टेलीकॉम कंपनियां Vodafone और Airtel ने भी दमदार डेटा प्लान्स को पेश किया है और Jio को भी टक्कर देने की तैयारी की है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि 400 रुपये से कम कीमत में डाटा, कॉलिंग (Data Calling), एसएमएस (SMS) समेत अन्य बेनिफिट्स के साथ कई प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जानिए Jio, Vodafone और Airtel के 400 रुपए से कम के डेटा प्लान्स के बारे में-

जियो का ऑफर.

बता दें कि जियो (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स के लिए 299 रुपए (Jio Data Plans) का डेटा प्लान पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने यूजर्स को 3 जीबी (GB) रोजाना दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है. यह भी पढ़े-Reliance Jio को टक्कर देगा Airtel और Vodafone का ये 4G प्लान

जियो (Reliance Jio) ने ग्राहकों के लिए 399 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है. इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को कुल 126 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही रोजाना 1.5 जीबी डेटा (1.5 GB Data)  दे रही है. इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स (Unlimited Calls) की सुविधा के साथ 100 एसएमएस (SMS) रोजाना दे रही है. इस प्लान की वैधता सिर्फ 84 दिनों की है। इसके अलावा 398 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स (Users) को 70 दिनों के लिए 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा. बाकी के फीचर्स उपरोक्त जैसे ही हैं.

एयरटेल का ऑफर.

एयरटेल (Airtel) ने अपने ग्राहकों के लिए 199 रुपए का डेटा प्लान ऑफर किया है, इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा (1.5 GB Data) दे रही है. इसके अलावा कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स (Unlimited Calls) के साथ 100 एसएमएस (SMS) फ्री भी दे रही है. साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है.

एयरटेल (Airtel) ने अपने यूजर्स के लिए 399 रुपए (Airtel Data Plans) का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स (Users) को रोजाना 1.4 जीबी डेटा दे रही है। इसके साथ ही प्लान की वैधता सिर्फ 70 दिनों की है. यह भी पढ़े-वोडाफोन ने लॉन्च किया नया रीचार्ज प्लान, देगा जियो को टक्कर

एयरटेल (Airtel) ने अपने यूजर्स के लिए 149 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी अपने यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा (1 GB Data) दे रही है और साथ ही पर जीबी 3.92 रुपए की दर से दे रहा है.

वोडाफोन का ऑफर.

वोडाफोन (Vodafone) अपने ग्राहकों (Customer) के लिए 199 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैधता दी रही है. इसमें 1.5 जीबी डाटा (1.5 GB Data) प्रतिदिन दिया जाएगा. साथ ही कॉलिंग (Calling) और 100 एसएमएस (SMS) भी दिए जा रहे हैं. वहीं, 399 रुपये के प्लान के तहत 84 दिन की वैधता के साथ 1 जीबी डाटा (1 GB Data) प्रतिदिन आपको मिलेगा. वहीं, अनलिमिटेड (Unlimited Calls) कॉल्स समेत 100 एसएमएस (SMS) प्रतिदिन भी मौजूद हैं.

इसके अलावा 349 रुपये के प्लान में ग्राहकों (Customer) को 28 दिन की वैधता के साथ 3 जीबी डाटा (3 GB Data) प्रतिदिन दिया जा रहा है. इसमें भी कॉलिंग और एसएमएस (SMS) की सुविधा दी जा रही है. 396 रुपये के प्लान (Plan) की बात करें तो इसमें 69 दिनों की वैधता ग्राहकों को मिल रही है. इसमें 1.4 जीबी डाटा (1.4 GB Data) प्रतिदिन दिया जा रहा है. इन सभी प्लान्स में Vodafone Play services भी दी जा रही हैं.