Jio ने दिया यूजर्स को झटका, 5G सर्विस शुरू होते ही Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले 12 रिचार्ज प्लान किए बंद

5G इंटरनेट सर्विस शुरू होते ही रिलायंस जियो ने अपने 12 रिचार्ज प्लान को हटा दिया है. कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट से 12 प्लान्स को रिमूव कर दिया है. ये सभी प्लान्स Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं.

रिलायंस जियो (Photo Credits: PTI)

5G इंटरनेट सर्विस शुरू होते ही रिलायंस जियो ने अपने 12 रिचार्ज प्लान को हटा दिया है. कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट से 12 प्लान्स को रिमूव कर दिया है. ये सभी प्लान्स Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. अब जियो के ऐसे 2 ही रिचार्ज प्लान बाकी रह गए हैं, जिनके साथ यूजर्स को डिजनी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. Meta and Jio Collaboration: अब Whatsapp के जरिए होगी Online Shopping, ग्राहक इस नंबर पर मैसेज कर आर्डर कर सकेंगे प्लेस.

दो प्लान्स के साथ ही अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. दोनों ही प्लान्स काफी महंगे हैं. इन दोनों में यूजर्स को Disney + Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है. ये ऑफर 1499 रुपये के प्लान और 4199 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा है. पहला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जबकि दूसरा प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है.

इन 12 प्लान को किया बंद

कंपनी ने डेटा एड ऑन के 151, 555 और 659 रुपए के प्लान बंद किए गए हैं. 333, 499, 583, 601, 783, 799, 1066, 2999 और 3119 रुपए के रेगुलर रिचार्ज प्लान को भी बंद कर दिया गया है. इन सभी प्लान के साथ यूजर्स को एक और तीन महीने से लेकर एक साल तक डिजनी+हॉटस्टार का सबस्क्रिप्शन मिल रहा था.

रिलायंस जियो ने रेगुलर और डेटा एड ऑन प्लान को बंद करने के पीछे कोई भी कारण नहीं बताया है. फ़िलहाल जियो के सिर्फ 1499 और 4199 रुपए के प्लान में डिजनी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

Share Now

\