पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला Xiaomi का पहला फोन होगा Redmi Pro 2, तस्वीर हुई लीक

चीन की एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Weibo पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. इस पोस्ट में कहा गया है कि शाओमी अब एक नए स्मार्टफोन Redmi Pro 2 पर काम कर रही है.

Image Source: Weibo

नई दिल्ली. चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi इस साल अपने नए डिवाइसेज को काफी तेजी से लॉन्च कर रही है. बजट के बाद अब यह कंपनी फ्लैगशिप सेगमेंट में भी अपने पैर पसारने के बारे में सोच रही है. बताना चाहते है कि साल की शुरुआत में ही शाओमी ने Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro के साथ ही Redmi Go को लॉन्च कर दिया है. रेडमी को एक अलग ब्रैंड के तौर पर स्थापित करने के लिए शाओमी अब एक और फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

चीन की एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Weibo पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. इस पोस्ट में कहा गया है कि शाओमी अब एक नए स्मार्टफोन Redmi Pro 2 पर काम कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि शाओमी का यह फोन एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि रेडमी प्रो 2 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. यह भी पढ़े-रेडमी नोट हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

पावरफुल प्रोसेसर के अलावा इस फोन की सबसे खास बात होगी इसमें दिया जाने वाला पॉप-अप सेल्फी कैमरा. शाओमी (Xiaomi) अगर रेडमी प्रो 2 (Redmi Pro 2) में सेल्फी कैमरा देती है तो यह कंपनी का पहला हैंडसेट होगा जो इस फीचर के साथ पेश किया जाएगा.

गौरतलब है कि इससे पहले भी फोन के बारे में पहले भी कुछ लीक्स आ चुके हैं. इन लीक्स में कहा गया था कि रेडमी प्रो 2 (Redmi Pro 2) में भी रेडमी नोट 7 प्रो के जैसे 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा. वीबो पर शेयर की गई फोटो को देखकर लग रहा है कि रेडमी प्रो 2 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. यह भी पढ़े-रेडमी नोट 5 प्रो हुआ सस्ता, अब चुकाने होंगे मात्र इतने रुपए

शाओमी (Xiaomi) ने इससे पहले अपने किसी भी स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर नहीं दिया है. ऐसे में अगर यह फीचर रेडमी प्रो 2 (Redmi Pro 2) में दिया जाता है, तो यह यकीकन फोन को प्रीमियम कैटिगरी का हैंडसेट बनाने का काम करेगा.

हालांकि इस फोन के बारे में शाओमी (Xiaomi) की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है. वहीं अगर लीक्स के आधार पर बात करें तो अब तक जितनी बातें कही जा रही हैं उसके हिसाब से यह कहा जा सकता है कि शाओमी रेडमी प्रो 2 (Xiaomi Redmi Pro 2) एक प्रीमियम सेगमेंट का फोन हो सकता है.

Share Now

\