Redmi Note 10S और Redmi Watch भारत में हुए लॉन्च, शानदार फीचर्स से लैस इन गैजेट्स की जानिए कीमत
रेडमी इंडिया ने गुरुवार को भारत में रेडमी नोट 10एस स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. रेडमी नोट 10 सीरीज के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर यह स्मार्टफोन पेश किया गया है. रेडमी नोट 10एस डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक शेड्स कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने रेडमी वॉच भी लॉन्च किया है. इस वॉच में यूजर्स को बिल्ट-इन जीपीएस मिलेगा.
रेडमी इंडिया ने गुरुवार को भारत (India) में रेडमी नोट 10एस (Redmi Note 10S) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. रेडमी नोट 10 सीरीज (Redmi Note 10 Series) के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर यह स्मार्टफोन पेश किया गया है. रेडमी नोट 10एस डीप सी ब्लू (Deep Sea Blue), फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक शेड्स कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने रेडमी वॉच (Redmi Watch) भी लॉन्च किया है. इस वॉच में यूजर्स को बिल्ट-इन जीपीएस (Built-In GPS) मिलेगा. बहरहाल, पहले बात करते हैं रेडमी नोट 10एस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की. इस हैंडसेट में 6.43 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है. यह स्मार्टफोन एमआईयूआई 12.5 को एंड्रॉयड 11 (Android 11) पर चलाता है. यह भी पढ़ें- शानदार कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस जैसे दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M42 5G, जानिए इसकी कीमत.
कैमरे की बात करें तो रेडमी नोट 10एस में पीछे की तरफ एक क्वॉड-कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का सेंसर है. इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
देखें ट्वीट-
रेडमी नोट 10एस स्मार्टफोन 6जीबी रैम के साथ 64जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस हैंडसेट के अंदर मीडियाटेक हेलियाो जी95 चिपसेट लगा है. इस स्मार्टफोन की कीमत 6 जीबी+64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 14,999 रुपये और 6 जीबी+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 15,999 रुपये है. इसका सेल 18 मई से शुरू होगा. ग्राहक इसे Mi.com, एमेजॉन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा सकेंगे.
रेडमी ने भारत में अपना पहला स्मार्टवॉच लॉन्च कर दिया है. बिल्ट-इन जीपीएस से लैस इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. इसका वजन केवल 35 ग्राम है. रेडमी वॉच में 1.4 इंच टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 320×320 पिक्सल है. एक बार चार्ज होने पर रेडमी वॉच 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ का दावा करती है. इस स्मार्टवॉच ंकी बिक्री 25 मई से शुरू होगी और ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से खरीद पाएंगे.