नए साल के मौके पर Realme A1 स्मार्टफोन हो सकता है लाॅन्च

इस स्मार्टफोन को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चाएं हो रही हैं और अनुमान के हिसाब से अलग-अलग कीमतें बताई जा रही हैं. अब अंदाजा कितना भी लगाया जाए लेकिन ये तभी सुनिष्चित होगा जब कंपनी आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई रिपोर्ट जारी करेगी.

Photo: Twitter/realme)

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको लिए खुशखबरी है. जी हां, चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी जल्द ही एक नया बजट स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. टेक जगत से आ रही खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत रियलमी यू1 से कम होगी.गौरतलब है कि भारतीय बाजार में रियलीमी यू1 शुरुआती कीमत 3GB रैम वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये है. इसके अलावा कंपनी ने अपना एक और शानदार स्मार्टफोन रियलमी सी1 लाॅन्च किया था. जिसकी कीमत लोगों के बजट का खासा ध्यान रखते 7,999 रुपये तय की गई थी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस नए स्मार्टफोन को घरेलू बाजार में उतारने की तैयारी में है और इस स्मार्टफोन का नाम रियलमी ए1 हो सकता है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को रियलमी यू1 के नीचे जगह दे सकती है. इसके अलावा खबर ये भी है कि ये स्मार्टफोन ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन के साथ लाॅन्च किया जाएगा.

जानिए क्या है स्पेसिफिकेशन्स और कीमत:

फिलहाल इसके हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को लेकर कोई भी जानकारी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नहीं दी. लेकिन इसकी कीमत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को रियलमी यू1 के नीचे रखने की तैयारी कर रही है तो इस लिहाज से इसकी कीमत 10,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.

वहीं आपको बता दें कि रियलीमी सी1 के बाद रियलमी 2 का नाम आता है जिसकी शुरुआती कीमत 8,990 रुपये है। वहीं रियलमी यू1 का नाम रियलमी 2 के बाद आता है. इसकी कीमत 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज के लिए 11,999 रुपये है. वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है.

बहरहाल, इस स्मार्टफोन को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चाएं हो रही हैं और अनुमान के हिसाब से अलग-अलग कीमतें बताई जा रही हैं. अब अंदाजा कितना भी लगाया जाए लेकिन ये तभी सुनिष्चित होगा जब कंपनी आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई रिपोर्ट जारी करेगी.

Share Now

\