Popular Google Doodle Games: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) संकट के इस दौर में लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अधिकांश लोग अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में लॉकडाउन के समय को मजेदार बनाने के लिए सर्च इंजिन गूगल मशहूर डूडल गेम्स (Popular Google Doodle Games) की थ्रो बैक सीरीज को लाइव कर रहा है. आज गूगल डूडल गेमिंग के चौथे दिन रॉकमोर (Rockmore) डूडल गेम को लाइव किया है. इस गेम को खेलना जितना आसान है उतना ही मजेदार भी है. गूगल डूडल पर जाते ही आखिर में प्ले का आइकॉन दिया हुआ है, जिस पर क्लिक करने के बाद रॉकमोर गेम (Rockmore Game) खुलता है. इसे खेलने के लिए आपको हर कॉलम में अपने पसंद के म्यूजिट नोट पर माउस का कर्सर मूव करना है और म्यूजिक बजाना है. हालांकि गेम के शुरूआत में आपको थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन जैसे ही आप आगे बढ़ने लगेंगे आपको यह गेम काफी पसंद आने लगेगा. यह भी पढ़ें: Popular Google Doodle Games: गूगल डूडल के मशहूर गेम आ गए हैं वापस, लॉकडाउन में म्यूजिकल Fischinger Game का ऐसे उठाएं लुत्फ
आज का गूगल डूडल वॉयलनिस्ट क्लारा रॉकमोर से प्रेरित है, जिन्होंने लियोन थेरेमेन के आविष्कार किए गए थेरेमन को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. गूगल ने इस डूडल गेम को साल 2016 में क्लारा रॉकमोर के 105वें जन्मदिन पर उन्हें समर्पित किया था. अब एक बार फिर कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच गूगल डूडल मशहूर गेम्स की थ्रो बैक सीरीज के चौथे दिन गूगल ने रॉकमोर डूडल लगाया है. यह भी पढ़ें: Google Doodle Cricket: लॉकडाउन के दौरान घर बैठे खेलें गूगल डूडल के मशहूर गेम, आपका ऐसे टाइम होगा पास
हालांकि पहले दिन गूगल ने कोडिंग गेम को लाइव किया था, जबकि दूसरे दिन क्रिकेट और तीसरे दिन म्यूजिकल Fischinger गेम को लाइव किया था और अब चौथे दिन रॉकमोर डूडल गेम लेकर आया है. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर लोग अपने घरों में ज्यादा समय बिता रहे हैं. ऐसे में उनकी बोरियत को दूर भगाने के लिए गूगल ऑनलाइन डूडल के मशहूर गेम की थ्रो बैक सीरीज लाइव कर रहा है. यह भी पढ़ें: Google Doodle Games: गूगल डूडल के मशहूर गेम खेलें, लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने में नहीं होगी बोरियत
गौरतलब है कि लॉकडाउन के समय को मजेदार बनाने के लिए गूगल लगातार 10 दिनों तक अपने पुराने डूडल गेम लोगों के लिए लाइव करता रहेगा. इसके पीछे गूगल का मकसद है कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को घरों में रहने के लिए प्रोत्साहित करना, क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दुनिया के अधिकांश देशों ने लॉकडाउन किया है.