Popular Google Doodle Games: गूगल डूडल के मशहूर गेम Hip Hop खेलकर बनाएं अपना खुद का म्यूजिक ट्रैक, लॉकडाउन में घर पर रहने में नहीं होगी बोरियत
हिप पॉप गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

Popular Google Doodle Games: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic)  ने लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट ले लिया है. नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए तमाम देशों ने लॉकडाउन (Lockdown) का रास्ता अपनाया है. लॉकडाउन के चलते लोग कई दिनों से लगातार अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. लॉकडाउन के दौरान घर में रहना कई लोगों के लिए बोरियत भरा साबित हो रहा है. ऐसे में सर्च इंजिन गूगल (Google)  अपने मशहूर गूगल डूडल गेम (Popular Google Doodle Games) की सीरीज को वापस लेकर आया है. लॉकडाउन के दौरान घरों में रह रहे लोग बोर न हों, इसलिए गूगल ने ​कोडिंग, क्रिकेट, फिशिंगर, रॉकमोर, गार्डन, स्कोविल और हैलोवीन जैसे लोकप्रिय गेम्स के लिए डूडल दोबारा रिलीज किया है. इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए गूगल ने 7 मई (गुरुवार) को डूडल के मशहूर गेम हिप हॉप (Hip Hop) को रिलीज किया है.

हिप हॉप एक ऐसा मजेदार गेम है, जिसमें आप घर पर रहकर अपना खुद का म्यूजिक ट्रैक बना सकते हैं. इस डूडल को साल 2017 में हिप हॉप के 44वें वर्षगांठ पर समर्पित किया था. हिप हॉप और ब्रेकडांसिंग का जन्म अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ था. यह न्यूयॉर्क की स्ट्रीट म्यूजिक से शुरू हुआ और धीरे-धीरे दुनिया भर में लोकप्रिय हो गया. डूडल के शुरुआत में हिप हॉप के पैदा होने से लेकर मशहूर होने तक की कहानी दिखाई गई है.

गूगल डू़डल के मशहूर गेम हिप हॉप खेलते समय आप एक डीजे की तरह दो डिस्क्स की मदद से अपना खुद का म्यूजिक ट्रैक बना सकते हैं. डूडल जब बैकग्राउंड में रिकॉर्ड के साथ एक डीजे बॉक्स में बदल जाता है, तब यूजर को रिकॉर्ड का विकल्प चुनना है और टेम्पो को समायोजित करना है. इसके बाद अपना म्यूजिक ट्रैक को बनाना है.

कैसे खेलें गेम?

जब आप डूडल पर क्लिक करते हैं तो यह दो टर्नटेबल्स के साथ एक डीजे बूथ में ले जाता है. कलेक्शन में से दो रिकॉर्ड का चयन करना है. बीट्स और टेम्पो की तरह संगीत को एडजस्ट करने के लिए कर्सर का उपयोग करें. फेडर के साथ आप बॉटम पर वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं. आप कंट्रोल बटन की मदद से स्पीड को बदल सकते हैं. टॉप पर मौजूद ट्रॉफी आपको बताएगी कि आपने लेवल को अनलॉक किया है या नहीं. अगर आप लेवल अनलॉक कर जाते हैं तो नए ट्रैक आपके सामने दिखाई देने लगेंगे. हालांकि जिन लोगों को हिप हॉप का अच्छा ज्ञान है वो लोग इस गेम को और भी ज्यादा मजेदार बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Popular Google Doodle Games: गूगल डूडल के मशहूर गेम 'Halloween' से अपने बोरियत भरें दिन को बनाएं खास, घर बैठकर खेलें यह मजेदार खेल

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई और लॉकडाउन के दौरान गूगल लगातार लोगों की बोरियत को दूर करने के लिए गूगल डूडल मशहूर गेम की थ्रोबैक सीरीज को लाइव कर रहा है, ताकि लोग लॉकडाउन के दौरान परिवार के साथ डूडल के मशहूर गेम्स को खेलकर अपनी बोरियत दूर कर सकें और इस समय को मजेदार बना सकें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा सके.