Popular Google Doodle Games: गूगल डूडल के मशहूर गेम PAC-MAN खेलकर घर पर करें एन्जॉय, लॉकडाउन में फैमिली के साथ बिताए समय

लॉकडाउन के कारण घरों में बैठे लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए सर्च इंजन गूगल (Google) ने शुक्रवार को ‘डूडल के मशहूर गेम’ सीरिज के तहत पैक-मैन (PAC-MAN) गेम लाइव किया है.

गूगल डूडल पैक-मैन (Photo Credits: Google)

Popular Google Doodle Games: लॉकडाउन (Lockdown) के कारण घरों में बैठे लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए सर्च इंजन गूगल (Google) ने शुक्रवार को ‘डूडल के मशहूर गेम’ सीरिज के तहत पैक-मैन (PAC-MAN) गेम लाइव किया है. पैक-मैन बेहद पॉपुलर और खेलने में बहुत मजेदार है. दरअसल गूगल ने गेम्स की इस खास सीरिज को अपने-अपने घरों में बंद लोगों के लिए समय व्यतीत करने के मकसद से पेश किया है.

गूगल ने पैक-मैन गेम के डूडल को सबसे पहले साल 2010 में बनाया था. गूगल ने 21 मई 2010 को इस भूलभुलैया गेम (Maze Game) की 31 वीं वर्षगांठ मनाई थी. यह गेम खेलने में बेहद आसान है. इसमें यूजर को इन्सर्ट कॉइन पर क्लिक करना होगा और फिर खेल शुरू हो जाएगा. पैक-मैन को एरो-की (Arrow Keys) के जरिए नियंत्रित किया जा सकता है. Popular Google Doodle Games: घर पर रहें और गूगल डूडल सीरिज का लोकप्रिय 'Garden Gnomes' गेम खेलें

गूगल डूडल पैक-मैन गेम का वीडियो देखें:

गूगल डूडल (Google Doodle) ऐतिहासिक उपलब्धियों, घटनाओं आदि को दुनिया के सामने प्रस्तुत करता है. लॉकडाउन के मद्देनजर गूगल लगातार अपने पुराने डूडल गेम लोगों के लिए लाइव करता रहेगा. जिससे कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को घरों में रहने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. साथ ही साथ सामाजिक दूरी को बरकरार रखा जा सके.

Share Now

\