Popular Google Doodle Games: Google डूडल के मशहूर गेम स्कोविल खेलकर बिताए लॉकडाउन 3.0, जानें आज क्या है खास

आज का गेम भी बेहद आसान लेकिन खेलने में बहुत मजेदार है. दरअसल गूगल ने गेम्स की इस खास सीरिज को अपने-अपने घरों में बंद लोगों के लिए समय व्यतीत करने के मकसद से पेश किया है.

Google Doodle Game Scoville (Photo Credits: Google)

Popular Google Doodle Games: देश में आज (4 मई) से लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हुई. इसके तहत देश के कई हिस्सों में कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन से छूट दी गई है. इस बीच घरों में बैठे लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए सर्च इंजन गूगल (Google) ने सोमवार को अपने विशेष ‘डूडल के मशहूर गेम’ सीरिज के तहत नया गेम लाइव किया है. आज का गेम भी बेहद आसान लेकिन खेलने में बहुत मजेदार है. दरअसल गूगल ने गेम्स की इस खास सीरिज को अपने-अपने घरों में बंद लोगों के लिए समय व्यतीत करने के मकसद से पेश किया है.

गूगल ने आज के अपने गेमिंग डूडल को अमेरिकन साइंटिस्ट विलबर स्कोविल (Wilbur Scoville) को समर्पित किया है. इस डूडल को गूगल ने 2016 में भी बनाया था. स्कोविल उस नवीनतम थ्रोबैक गेम श्रृंखला का हिस्सा है जिसे पिछले सप्ताह गूगल ने लॉन्च किया था. स्कोविल एक आइसक्रीम और काली मिर्च से लड़ने वाला खेल है जिसमें आपको एनिमेटेड मिर्च में आइसक्रीम की गेंदों को फेंकना पड़ेगा. Popular Google Doodle Games: घर पर रहें और गूगल डूडल सीरिज का लोकप्रिय 'Garden Gnomes' गेम खेलें

गूगल ने फार्मासिस्ट और शोधकर्ता विलबर स्कोविल के सम्मान में 151वें जन्मदिन के मौके पर पहली बार 22 जनवरी 2016 को यही डूडल पेश किया था. 1865 में कनेक्टिकट (Connecticut) में जन्मे विलबर स्कोविल को अपने ऑर्गेनोलेप्टिक परीक्षण (Organoleptic Test) के लिए  प्रशंसित किया जाता है. उन्होंने इसका आविष्कार 1912 में पार्के-डेविस (Parke-Davis Pharmaceutical) दवा कंपनी में काम करते समय किया था.

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के मद्देनजर गूगल लगातार अपने पुराने डूडल गेम लोगों के लिए लाइव करता रहेगा. जिससे कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को घरों में रहने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और सामाजिक दूरी को बरकरार रखा जा सके.

Share Now

\