5G Launch in India: पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे 5G, जानें आपके शहर में कब मिलेगी ये सुविधा, पलक झपकते ही Download होगी फाइल
भारत की राजधानी नई दिल्ली, 5G नेटवर्क देखने वाला भारत का पहला स्थान हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के दौरान भारत में 5G नेटवर्क लॉन्च करेंगे.
PM Modi Will Launch 5G Service Today in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के दौरान भारत में 5G नेटवर्क लॉन्च करेंगे. राजधानी नई दिल्ली, 5G नेटवर्क देखने वाला भारत का पहला स्थान हो सकता है. Jio और Airtel को पहले 5G लॉन्च करने की उम्मीद है और बाद में Vodafone Idea पेश कर सकता है. 5G हाई स्पीड इंटरनेट: चंद सेकेंड में डाउनलोड होंगी कई GB की फाइलें, जानें पूरी डिटेल
प्रगति मैदान में होने वाले IMC में दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी और भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल भी शामिल होंगे. साथ ही दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
कितना महंगा होगा 5G प्लान?
संभव है कि 4जी प्लान्स के मुकाबले 5जी प्लान्स महंगे होंगे, लेकिन कीमत ज्यादा होने की उम्मीद नहीं है. जिन कंज्यूमर्स के पास 5G समर्थित डिवाइस होंगे, वे 5G नेटवर्क सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे.
5G की स्पीड
5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना ज्यादा तेज होगी. इसमें बड़े से बड़ा वीडियो भी कुछ ही सेकेंड्स में डाउनलोड हो जाएगा. जिस फिल्म को डाउनलोड करने में 4जी नेटवर्क पर छह मिनट लगते हैं, वहीं 5जी नेटवर्क पर यह काम सिर्फ 20 सेकंड में हो जाएगा. इससे न केवल लोगों का समय बचेगा वहीं नए दौर के कई एप्लीकेशन को भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा.
इन शहरों में सबसे पहले मिलेगी सर्विस
देश में 5G को धीरे-धीरे अलग-अलग फेज में लॉन्च किया जाएगा. पहले फेज के लिए 13 शहरों का चयन किया गया है. इनमें मेट्रो शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि शामिल हैं. इसके बाद दो साल में पूरे देश में 5G कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार किया जाएगा. पहले फेज में 13 शहर अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में 5G कनेक्टिविटी की शुरुआत की जाएगी.
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, अगले दो से तीन वर्षों में 5जी देश के हर हिस्से में पहुंच जाएगा. पहले फेज के बाद छोटे शहरों को भी इस सेवा से जोड़ा जाएगा.