Paytm यूजर्स को मिलेगी नई UPI ID, इन 4 बैंकों से हुई साझेदारी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

पेटीएम चलाने वाली कंपनी One97 Communications Limited (OCL) ने अपने ग्राहकों को नए पार्टनर पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) बैंकों से जोड़ना शुरू कर दिया है. इन बैंकों में एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, SBI और यस बैंक शामिल हैं.

Paytm Payments Bank

Paytm चलाने वाली कंपनी One97 Communications Limited (OCL) ने अपने ग्राहकों को नए पार्टनर पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) बैंकों से जोड़ना शुरू कर दिया है. इन बैंकों में एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, SBI और यस बैंक शामिल हैं. अब तक, पेटीएम UPI यूजर्स पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) का इस्तेमाल PSP बैंक के रूप में कर रहे थे. लेकिन RBI द्वारा PPBL पर लगाई गई पाबंदियों के बाद यह व्यवस्था संभव नहीं रही. देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में रोजगार के अवसर बढ़े.

इस बदलाव के तहत, सभी पेटीएम UPI यूजर्स को एक पॉप-अप नोटिफिकेशन के जरिए सहमति मांगी जाएगी. उन्हें चार नए UPI हैंडल - @ptsbi, @pthdfc, @ptaxis और @ptyes में से एक चुनना होगा. यह हैंडल आपके द्वारा चुने गए बैंक से जुड़ा होगा.

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि "14 मार्च, 2024 को NPCI द्वारा OCL को थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में शामिल करने की मंजूरी के बाद, पेटीएम ने एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और यस बैंक के साथ एकीकरण में तेजी लाई है. सभी चार बैंक अब TPAP पर चालू हैं, जिससे पेटीएम यूजर्स के अकाउंट को इन PSP बैंकों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया आसान हो गई है."

Share Now

\