Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 64MP कैमरे और 65W की फास्ट चार्जिंग सहित बेहतरीन फीचर्स से है लैस
नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि ओप्पो ने बेहतरीन फीचर्स वाला एक स्मार्टफोन आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. ओप्पो के इस फ़ोन का नाम रेनो 5 प्रो 5जी है. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी ने इसे आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया है. इस फोन में कंपनी ने शानदार फीचर्स दिए हुए हैं. ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी में 64 मेगा पिक्सल कैमरा और 65W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है.
नई दिल्ली, 18 जनवरी 2021. नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि ओप्पो ने बेहतरीन फीचर्स वाला एक स्मार्टफोन आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. ओप्पो के इस फोन का नाम रेनो 5 प्रो 5जी है. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी ने इसे आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया है. इस फोन में कंपनी ने शानदार फीचर्स दिए हुए हैं. ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी में 64 मेगा पिक्सल कैमरा और 65W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है.
बता दें कि ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी में कंपनी ने पंच होल डिस्प्ले, मीडियाटेक Dimensity 1000+ प्रोसेसर सहित 5जी का सपोर्ट दिया हुआ है. इस फोन को पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया गया था. फोन में वीडियोग्राफी के लिए भी अच्छे विकल्प मौजूद हैं. फोन में 6.55-इंच एफएचडी+ OLED 3D बॉर्डरलेस सेंस स्क्रीन मौजूद है. ओप्पो के इस फोन में 4,350 एमएएच की बैटरी दी गई है. इस फोन की कीमत की बात करें तो सिंगल 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले की कीमत कंपनी ने 35,990 रुपये रखी हुई है. यह भी पढ़ें-Samsung Smartphone Galaxy M62: सैमसंग गैलेक्सी एम62 को 7,000 एमएएच की बैटरी संग किया जाएगा पेश, जानें फीचर्स
Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च-
वहीं ओप्पो ने रेनो 5 प्रो 5जी स्मार्टफोन को दो कलर में पेश किया है. जिसमें एस्ट्रल ब्लू और स्टारी ब्लैक कलर का समावेश है. जबकि 65W चार्जिंग होने के चलते फोन जल्द ही चार्ज हो जाएगा. फोन में मौजूद कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G एलटीई, ड्यूल बैंड वाय-फाय, यूएसबी टाइप सी पोर्ट के सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.1 सहित जीपीएस ओप्पो ने दिया हुआ है.
ज्ञात हो कि इस स्मार्टफोन की बिक्री 22 जनवरी से फ्लिपकार्ट के माध्यम से शुरू होने जा रही है. इसके अतिरिक्त बजाज फिनसर्व और आईडीएफसी बैंक जैसी कंपनियों का कार्ड इस्तेमाल कर अगर आप इस फोन को लेते हैं तो जीरो डाउन पेमेंट का विकल्प मिलेगा. साथ ही एक ईएमआई कैशबैक होगा.