OnePlus 9 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले फीचर्स की जानकारी हुई लीक, 50 मेगापिक्सल कैमरा सहित होंगी ये खास खूबियां
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

चीनी स्मार्टफोन निर्माता का OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro लॉन्च करने की सम्भावना है. OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro की स्मार्टफोन की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं, इन तस्वीरों में फोने के अलग अलग अंगेल्स (Angels) देखने को मिल रहा है. जो OnePlus 8T जैसा ही फ्लैट डिस्प्ले (Flat display) और स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर स्थित होल-पंच कटआउट (Hole-punch cutout) देखने को मिला है यह फ़ोन अगले साल मार्च 2021 में लॉन्च किया जायेगा.

OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro फीचर :

OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro प्राइमरी सेंसर (Primary sensor) 50 मेगापिक्सल (Megapixels) का होगा और यह f/1.9 अपर्चर के साथ होगा. OnePlus 9 5G कथित तौर पर 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR कंटेंट के साथ 6.55-इंच के डिसप्ले को स्पोर्ट करेगा. डिस्प्ले में FHD + (1,080 x 2,400p) रिज़ॉल्यूशन (Resolution) और 20 : 9 आस्पेक्ट रेश्यो होने की उम्मीद है. साथ ही फोन में 8GB / 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज होने की सम्भावना है OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro फोन में माइक्रोएसडी (MicroSD) कार्ड के जरिए स्टोरेज एक्सपेंडेबिलिटी (Expendability) का सपोर्ट नहीं होगा. डिवाइस एंड्रॉइड 11-आधारित ऑक्सीजनओएस पर काम करेगा और पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है

खबरों की माने तो OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro में 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा. कंपनी ने अभी इस सीरीज को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.