आज के दौर में शायद ही कोई होगा जो आईफोन चलाने का शौक न रखता हो. लेकिन कई बार बजट के तले हमें अपने शोक को दबाना पड़ जाता है और मन मारकर रहना पड़ता है. लेकिन इस बीच उन लोगों के लिए खुशखबरी है कि जो आईफोन खरीदने की चाह रखते हैं. दरअसल, फ्लिपकार्ट पर मोबाइल्स बोनांजा सेल जारी है. बता दें कि एस सेल में स्मार्टफोन्स पर काफी ऑफर्स दिए जा रहे हैं. खबर के मुताबिक, बजट सेगमेंट के ढेरों स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी कटौती की गई है. यहां सेल के दौरान सैमसंग, वीवो, एसुस और ओप्पो जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स सेल डिस्काउंट के साथ बेचे जा रहे हैं. इसके अलावा आईफोन पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है.
आईफोन के इन मोबाइल्स पर छूट:
चल रही मोबाइल्स बोनांजा सेल में iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone 8, iPhone 7, iPhone 6S समेत iPhone 6 और iPhone SE पर शानदार छूट दी जा रही है. ऐसे में इस डील के माध्यम से आपका आईफोन लेने का सपना पूरा हो सकता है. बहरहाल, अब आपको सिलसिले बार तरीके से बताते हैं कि आईफोन के किस मॉडल पर कितने रुपए की छूट मिल रही है.
यह भी पढ़ें- ना Samsung गैलेक्सी S, ना कोई नया iPhone, यह है दुनिया के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन
iPhone 8:
iPhone 8 की अगर बात की जाए तो, यह स्मार्टफोन मोटे बेजल्स की वजह से थोड़ा पुराना जरूर लगता है लेकिन इसके फीचर्स में बाकी आईफोन के मुताबिक कोई भी कमी नहीं है. बता दैं कि इसमें A11 बायोनिक चिप दी जाती है जो कि iPhone X में दी जाती है. वहीं अगर कीमतों की बात की जाए तो इस सेल में डिस्काउंट के बाद iPhone 8 56,999 रुपये में बेचा जा रहा है.
iPhone 7, iPhone 7 Plus:
iPhone 7, iPhone 7 Plus इस सेल के दौरान डिस्काउंट के बात 37,999 रुपये में बेचे जा रहे हैं. आपको बता दें कि ये सभी मॉडल्स ऐपल के लाइनअप में एंट्री लेवल मॉडल्स में से एक है. iPhone 7 में A10 फ्यूजन चिपसेट दिया जाता है. टेक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये डिवाइस दो साल पुरानी है और ये iOS 12 पर चलता है.
iPhone XS, iPhone XS Max:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, iPhone XS दुनिया के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स में सुमार है. इसमें बेहतर OLED डिस्प्ले और नैरो बेजल्स मिलते हैं. XS में साथ ही रियर में डुअल कैमरा और स्टेनलेस स्टील फ्रेम भी मिलता है. इसके अलावा XS Max बड़े 6.5-इंच डिस्प्ले के साथ आता है. इस खास सेल के दौरन इन सभी मॉडल्स की शुरुआत 94,000 रुपये से शुरु होती है.
यह भी पढ़ें- Apple iPhone लॉन्च इवेंट ऐसे देखें लाइव, आज होंगे तीन नए iPhone लॉन्च, जानिए खास फीचर्स
iPhone 6S:
iPhone 6S भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल्स बताया जाता है. इस सेल के दौरान इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रखी गई है. बता दें कि इसमें कम कीमत में ही iPhone 8 वाले कई फीचर्स मिलते हैं. कई यूजर्स का ये भी मानना है कि यह मॉडल्स 6s जरुर है लेकिन इसके ज्यादातर फीचर iPhone 8 से मेल खाते हैं.