मुंबई: चार्जिंग में लगा IPhone 6 हुआ ब्लास्ट, युवक के दोनों पैर जले
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)

ठाणे जिले के अंबरनाथ के कोहोजगर गांव में iPhone 6 स्मार्टफोन के ब्लास्ट से एक युवक घायल हो गया. इस युवक का नाम अमित भंडारी है. यह युवक पिछले साल से iPhone 6 स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा था. इस घटना में अमित के दोनों पैर जल गए. यह घटना रविवार 12 अप्रैल 2019 की है. खबरों के अनुसार अमित भंडारी नाम के युवक ने अपने आईफोन 6 स्मार्टफोन को चार्ज पर लगाया था. पीड़ित ने मीडिया को बताया कि जब वो चार्जिंग के दौरान एक मैसेज पढ़ रहे थे तभी उनका मोबाइल ब्लास्ट हो गया. अमित ने बताया कि उसने हमेशा की तरह माबाइल चार्ज पर लगाया था और अचानक ब्लास्ट हो गया.

अधिक जानकारी देते हुए अमित ने कहा कि मोबाइल फोन के विस्फोट के तुरंत बाद मैंने तुरंत मोबाइल को फेंक दिया. मोबाइल फोन पास में पड़े गड्डे पर जाकर गिरा. गद्दा रुई का होने के कारण उसमें भी आग लग गई. जिसकी वजह से उसके दोनों पैर जल गए.

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन चार्जर में हुआ विस्फोट, 2 लोगों की गई जान

इस जानलेवा हादसे के बाद अमित ने कहा कि इसकी शिकायत वो Apple कंपनी से करेंगे. आपको बता दें कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करने पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. कई मोबाइल कंपनियों ने मोबाइल चार्ज में लगाकर इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी है. इसके बाद भी लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं.