नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने आरोग्य सेतु एप (Arogya Setu App) का निर्माण किया है. सरकार द्वारा जारी किया गया यह एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है. इस बीच मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी (Ministry of Electronics & IT) ने ट्वीट करते हुए बताया है कि, 'आरोग्य सेतु एप अब 'KaiOS' प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है. सभी Jio Phone ग्राहक अब खुद को और अपने प्रियजनों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए आरोग्य सेतु एप का उपयोग कर सकते हैं.
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 14 अप्रैल को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से इस एप को डाउनलोड करने की अपील की थी. यह एप आपके मोबाइल में ब्लूटूथ और जीपीएस द्वारा चलता है. इस एप के बारे में सरकार का दावा है कि यह कोरोना मरीजों के प्रसार एवं बचाव के लिए लोगों तक सही और सटीक जानकारी देने का काम करता है.
यह भी पढ़ें- Unlock 1: केंद्र ने लॉकडाउन 5.0 को लेकर जारी की गाइडलाइंस, आरोग्य सेतु एप का उपयोग अनिवार्य
सरकार ने आरोग्य सेतु एप को इंग्लिश, हिंदी समेत 11 भारतीय भाषाओं में जारी किया है. आरोग्य सेतु एप तभी काम करता है जब आप अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करके उसे ओटीपी के जरिए वैरिफाई करते हैं. इसके साथ ही इस एप में एक वैकल्पिक फॉर्म भी आता है, जिसमें नाम, उम्र, पेशा और पिछले 30 दिनों के दौरान विदेश यात्रा के बारे में पूछा जाता है.
क्या आप जानते हैं की @SetuAarogya ऐप अब 'KaiOS' प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। सभी #JioPhone ग्राहक अब खुद को और अपने प्रियजनों को #COVID19 से सुरक्षित रखने के लिए #AarogyaSetuApp का उपयोग कर सकते हैं। @GoI_MeitY के @NeGD_GoI टीम ने इस एप्लिकेशन को रिकॉर्ड समय में डेवेलोप किया हैं। pic.twitter.com/LlGEyicLK1
— Ministry of Electronics & IT (@GoI_MeitY) June 7, 2020
इसके साथ ही इसमें एक विकल्प दिया गया है, जिसके अनुसार अगर आप जरूरत के समय वॉलेंटियर यानि स्वयंसेवक बनने की ख्वाहिश रखते हैं तो आप खुद को इसमें नामांकित कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- घरेलू उड़ानें होंगी बहाल, 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य नहीं
गौरतलब है कि इस एप में मौजूद सेल्फ एसेसमेंट फीचर का इस्तेमाल करके आप अपना आंकलन भी कर सकते हैं. इसके लिए ऑप्शन विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद एक चैट विंडो खुलेगा, जिसमें यूजर की सेहत और लक्षण से जुड़े सवाल किए जाएंगे. बहरहाल, इस एप के जरिए आप यह आसानी से जान सकते हैं कि आप कोरोना से सुरक्षित हैं या नहीं, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने घर में रहें.