Meizu Note 9 चीन में हुआ लॉन्च, जानिए कौन-कौन से शानदार फीचर्स से है लैस
बुधवार को चीनी मार्केट में Meizu Note 9 को लॉन्च कर दिया गया, जिसमें सबसे बड़ी बात ये है कि उसकी 48 मेगापिक्सल का कैमरा है. लगातार कुछ दिनों से भारतीय मार्केट में भी 48 मेगापिक्सल की कैमरे वाली फ़ोन लॉन्च हो रही है. शाओमी, वीवो हो या ओप्पो इन तीनो कंपनियों ने इस सीरीज़ में अपनी फ़ोन लॉन्च की है.
नई दिल्ली: बुधवार को चीनी मार्केट में Meizu Note 9 को लॉन्च कर दिया गया, जिसमें सबसे बड़ी बात ये है कि उसकी 48 मेगापिक्सल का कैमरा है. लगातार कुछ दिनों से भारतीय मार्केट में भी 48 मेगापिक्सल की कैमरे वाली फ़ोन लॉन्च हो रही है. शाओमी, वीवो हो या ओप्पो इन तीनो कंपनियों ने इस सीरीज़ में अपनी फ़ोन लॉन्च की है. अब ये देखना होगा कि क्या Meizu ये फोन भारत में भी लॉन्च करती है या नहीं. भारत दुनिया भर के फोन कंपनियों के लिए एक पसंदीदा मार्केट है, जहाँ मौके की कोई कमी नहीं है.
जैसे कि हम देखते आ रहे है इस रेंज के फोन में, इस फ़ोन में भी पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है. इनमें से एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जो एफ/ 1.7 अपर्चर वाला लेंस है. इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. अन्य स्पेसिफिकेशन में वाटरड्रॉप नॉच, 6.2 इंच स्क्रीन, 6 जीबी रैम और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं. चीनी मार्केट में इस फोन की भिड़ंत Redmi Note 7 से होगी.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Meizu Note 9 एंड्रॉयड पाई पर आधारित फ्लाइम 7.2 ओएस पर चलेगा. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है जो फोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) स्क्रीन प्रदान करता है. हैंडसेट में 4 जीबी/ 6 जीबी रैम हैं. इनबिल्ट स्टोरेज के भी दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी. फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
मेज़ू के मुताबिक, मेज़ू नोट 9 तीन रंगों में उपलब्ध होगा जो मैजिक ब्लू, स्टारी ब्लू और व्हाइट हैं. इसका 4 जीबी + 64 जीबी मॉडल के लिए आपको 1,398 चीनी युआन (करीब 14,700 रुपये) देना होगा जबकि फोन के 4 जीबी+ 128 जीबी और 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट के लिए आपको 1,598 चीनी युआन (करीब 16,800 रुपये) देना पड़ेगा.
कैमरा सेटअप की बात करें तो Meizu Note 9 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है. यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर 5 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ काम करेगा वहीं फोन में कंपनी एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.