कजाकिस्तान: तकिए के नीचे स्मार्टफोन रखकर चार्ज कर रही थी 14 साल की लड़की, ब्लास्ट होने की वजह से गई जान
प्रतीकात्मक तस्वीर

कजाकिस्तान (Kazakhstan) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल, कजाकिस्तान के बस्टोब (Bastobe) में 14 साल की एक लड़की ने अपना स्मार्टफोन (Smartphone) चार्ज में लगाकर तकिए के नीचे रख दिया और फिर सो गई. अगली सुबह उस लड़की को मृत पाया गया. मृतक लड़की का नाम Alua Asetkyzy Abzalbek है. पुलिस ने बताया कि मृतक लड़की ने अपने स्मार्टफोन को पावर सॉकेट में प्लग किया गया था और इसके बाद सो गई. कुछ घंटों बाद अचानक धमाका हुआ. धमाके की वजह से लड़की के सिर में गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर ही  उसकी मौत हो गई.

फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्मार्टफोन में धमाका सुबह में हुआ था. उनका कहना है कि ज्यादा चार्जिंग के कारण स्मार्टफोन में ब्लास्ट हुआ. लड़की की मौत को एक ‘दुखद दुर्घटना’ बताया गया है. हालांकि, स्मार्टफोन की कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. यह भी पढ़ें- चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन की बैटरी फटी, क्रैडल फंड के CEO ने गंवाई जान.

गौरतलब है कि चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन में ब्लास्ट की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. इससे पहले मलेशिया में मोबाइल फोन की बैटरी फटने से क्रैडल फंड के सीईओ नाज्रिन हसन की मौत हो गई थी. यह हादसा चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन के फटने के कारण हुआ था.