ऐपल के चीफ डिजाइन ऑफिसर Jonathan Ive ने दिया इस्तीफा, कंपनी को 9 बिलियन डॉलर का हुआ घाटा

एप्पल के चीफ डिजाइनर जोनाथन इवे (Jonathan Ive) अपनी खुद की डिजाइन फर्म लॉन्च करने के लिए Apple को छोड़ रहे हैं, उनके जाने से कंपनी को अमेरिकी बाजारों गहरे झटके लगे हैं. जिससे Apple को लगभग 9 बिलियन का नुकसान हुआ है. जोनाथन iPhone और iPod जैसे बेहतरीन प्रोडक्ट डिजाइन करने के लिए जाने जाते हैं. Apple ने जोनाथन इवे के कंपनी छोड़ने की बात खुद बताई और कहा कि वो Apple छोड़ने के बाद अपनी खुद की डिजाइन कंपनी खोलेंगे.

ऐपल चीफ डिजाइनर जोनाथन ईव, (फोटो क्रेडिट्स: Getty Images)

एप्पल के चीफ डिजाइनर जोनाथन इवे (Jonathan Ive) अपनी खुद की डिजाइन फर्म लॉन्च करने के लिए Apple को छोड़ रहे हैं, उनके जाने से कंपनी को अमेरिकी बाजारों गहरे झटके लगे हैं. जिससे Apple को लगभग 9 बिलियन का नुकसान हुआ है. जोनाथन iPhone और iPod जैसे बेहतरीन प्रोडक्ट डिजाइन करने के लिए जाने जाते हैं. Apple ने जोनाथन इवे के कंपनी छोड़ने की बात खुद बताई और कहा कि वो Apple छोड़ने के बाद अपनी खुद की डिजाइन कंपनी खोलेंगे. Apple छोड़ने के बावजूद जोनाथन के फ्यूचर में आनेवाले प्रोडक्ट पर Apple के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद है. जोनाथन के कंपनी छोड़ने की अनाउंसमेंट के बाद ऐप्पल के शेयर्स में भारी गिरावट आई है. कंपनी के शेयर 1.5% से $197.44 तक गिर गए थे. यानी कंपनी को 9 बिलियन का घाटा पहुंचा है. करीब शेयर $ 199.74 पर आकर बंद हो गया.

Apple के सीईओ Tim Cook ने कहा कि, "जोनाथन डिजाइन की दुनिया में अकेले इंसान है जिन्होंने 1998 से iMac और iPhone का डिजाइन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

कम्पनी को वो अपनी एनेर्जी और केयर देते आए हैं. उन्होंने कहा कि,'ऐप्पल अलग-अलग परियोजनाओं पर सीधे उनके साथ काम करके जोनाथन की प्रतिभा का लाभ उठाता रहेगा. उनके

द्वारा बनाए गए ब्रिलिएंट और पैशनेट डिजाइन टीम के साथ मिल कर सालों से काम कर रहे हैं, इस बात की मुझे खुशी है. उनके एप्पल छोड़ने के बाद भी हमारे बीच अच्छे सम्बन्ध बने रहेंगे. भविष्य में मैं लंबे समय तक जोनाथन के साथ काम करना चाहता हूं.

जोनाथन इवे इस साल के अंत में एक और प्रसिद्ध डिजाइनर मार्क न्यूज़न (Marc Newson) के साथ मिलकर LoveFrom नाम की अपनी खुद की डिजाइन फर्म लॉन्च करेंगे. 52 साल के जोनाथन 1990 की शुरुआत में Apple में शामिल हुए. तबसे वो ऐपल के प्रतिष्ठित संस्थापक स्टीव जॉब्स के साथ मिलकर काम कर रहे थे.

Share Now

\