रिलायंस इंडस्ट्रीज के 45वें एजीएम को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलयांस जियो दिवाली तक देश में 5जी सर्विसेज को लॉन्च कर देगा. मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि सबसे पहले चार मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई कोलकाता और चेन्नई से 5G सेवा की शुरुआत की जाएगी. इसके बाद पूरे देश में इस सेवा का विस्तार किया जाएगा. दिसंबर 2023 तक 18 महीनों में पूरे भारत को कवर करने के लिए इसे अन्य शहरों और कस्बों में तेजी से विस्तारित किया जाएगा.
मुकेश अंबानी ने एलान किया कि 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने में क्वालकॉम Jio की मदद करेगा और इसके लिए रिलायंस जियो और क्वॉलकॉम की साझेदारी हुई है. नेशनवाइड 5G नेटवर्क के लिए रिलायंस जियो पूरे 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने ऐलान किया है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जियो एक्सपीरिएंस सेंटर खुलेगा.
रिलायंस जियो मुंबई में जियो 5जी एक्पीरिएंस सेंटर खोलेगा. साथ ही कंपनी ने गूगल के साथ 5जी हैंडसेट बनाने के लिए करार किया. साथ ही क्लाउड इनेबल्ड बिजनेस के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार किया है.
मुकेश अंबानी ने कहा, रिलायंस जीयो ने दुनिया का सबसे तेज 5G रोलआउट प्लान तैयार किया है. दिसंबर 2023 तक, हम भारत के हर शहर, तालुका और तहसील में इसे वितरित करेंगे. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो का 5जी सर्विस सही मायने में 5जी सेवा साबित होगा. जियो 5G सेवाएं सभी को हर जगह और हर चीज को उच्चतम गुणवत्ता के साथ जोड़ेगी. हम चीन और अमेरिका से भी आगे भारत को डेटा संचालित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'