Jio GigaFiber का सबसे सस्ता होम ब्रॉडबैंड सर्विस पैकेज, जाने कीमत और ऑफर्स
रिलायंस जियो (File Photo)

Reliance Jio ने अपने Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस का नया पैकेज लेकर आया है. इस एक नए पैकेज को लोवर सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ पेश किया है. नए पैकेज में सिक्योरिटी डिपॉजिट फीस 2,500 रुपये रखी गई है. यह बीते साल पेश किए गए ब्रॉडबैंड सर्विस से 2,000 रुपये सस्ता है. पिछले साल अगस्त में सिक्योरिटी डिपॉजिट 4,500 रुपये रखे जाने की घोषणा की गई थी. गौर करने वाली बात यह है कि इस ऑप्टिकल नेटवर्क टर्मिनल (ONT) सर्विस की ना केवल कीमत कम रखी गई है, बल्कि स्पीड को भी 100Mbps से घटाकर 50Mbps कर दिया गया है.

नई सेवा के तहत, कंपनी थोड़ा कमज़ोर ऑप्टिकल नेटवर्क टर्मिनल (ONT) दे रही है. साथ ही जो बंडल दिए जाने वाले राउटर में अब डुअल-बैंड कनेक्टिविटी की जगह सिंगल बैंड सपोर्ट मिलेगा. जिस ओरिजनल Jio GigaFiber सर्विस की घोषणा की गई थी, उसमें फ्री में 100mbps की स्पीड में 100GB डेटा दिए जाने की बात कही गई थी और इसकी बीटा टेस्टिंग भी जारी थी. हालांकि इसके साथ राउटर के लिए 4,500 रुपये का वन-टाइम डिपॉजिट लिया जा रहा था. इसके बदले कंपनी ने एक किफायती वर्जन पेश किया है, जिसमें यूजर्स को वन-टाइम डिपॉजिट के तौर पर केवल 2,500 रुपये देना होगा.

यह भी पढ़ें- JIO लाया धमाकेदार ऑफर, मिलेगा 102 GB डाटा, फ्री में देख पाएंगे लाइव मैच

2,500 रुपये वाले Jio GigaFiber सर्विस में सिंगल-बैंड राउटर, 50Mbps की स्पीड लिमिट, वॉयस सर्विस और प्रति महीने फ्री 1,100GB डेटा मिलेगा. नए कनेक्शन में राउटर थोड़ा कमज़ोर है. लेकिन ग्राहक अपने जियोफाइबर कनेक्शन में हर महीने 1,100 जीबी डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे. नए वर्जन के एक सब्सक्राइबर्स ने reamDTH फोरम्स पर दावा किया है कि यह अपने साथ Jio TV ऐप का एक्सेस लाता है. यह जानकारी ट्विटर यूज़र Preshit Deorukhkar ने दी. दावा किया गया है कि इन कनेक्शन के साथ वॉयस कॉलिंग सेवा भी मिल रही है.

बता दें जियो गीगाफाइबर एक ऑप्टिकल-बेस्ड होम ब्रॉडबैंड सर्विस है. JioGigaFiber फाइबर टु द होम यानी FTTH पर आधारित है. FTTH का मतलब होता है कि अगर आपको इंटरनेट सर्विस चाहिए तो आपके घर तक एक केबल दिया जाएगा. FTTH दो सर्विसेज के साथ आएगा, पहला जियो गीगाफाइबर राउटर और दूसरा जियो गीगाटीवी सेट-टॉप बॉक्स. इसे 1,400 शहरों में लॉन्च भी किया जा चुका है.