How to Download Hotstar on Android: आईपीएल देखने के लिए एंड्राइड से हॉटस्टार को ऐसे करें डाउनलोड
हॉटस्टार (Photo Credits : File Photo)

नई दिल्ली, 24 सितंबर. भारत में कोविड-19 का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी तरफ इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League) का आगाज हो चुका है. ऐसे में भारतीय क्रिकेस फैन्स का अपने पसंददीदा खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते देखने का इंतजार अब समाप्त हो गया है. आईपीएल 2020 (IPL 2020) का सीधा प्रसारण डिजनी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर हो रहा है. क्रिकेट के फैन्स इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैच हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं.

बता दें कि आप डिजनी+हॉटस्टार को आईपीएल मैच को लाइव देखने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर हॉटस्टार उपलब्ध है. ऐसे में एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल करने वाले यूजर्स एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही विंडोज के लिए मैक और टेबलेट वर्जन के लिए www.hotstar.com पर उपलब्ध है. ऐसे में आप हॉटस्टार एप्प को आप इन दोनों जगह से डाउनलोड कर सकते हैं. यह भी पढ़ें-How to Download Hotstar: आईपीएल देखने के लिए कैसे करें हॉटस्टार को डाउनलोड, जानिए यहां

एंड्राइड से हॉटस्टार को ऐसे करें डाउनलोड-

एंड्राइड से हॉटस्टार को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर में जाएं. फिर हॉटस्टार को सर्च करें. इसके बाद हॉटस्टार एप्प आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. आप इनस्टॉल पर क्लिक करें. इसके बाद डाउनलोड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके फोन में हॉटस्टार एप्प डाउनलोड हो जाएगा. फिर आपके होम स्क्रीन पर हॉटस्टार आइकॉन दिखाई देगा. आप हॉटस्टार को ओपन करे और भाषा का चयन कर आगे बढ़ जाए. इसके बाद आप लाइव वीडियो, स्पोर्ट्स के टूर्नामेंट और आईपीएल मैचों को लाइव देख सकते है.