Instagram पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए अपनाएं ये आसान TIPS

आज के युवा अन्य सोशल मीडिया के स्थान पर इन्स्टाग्राम ज्यादा पसंद करते हैं, और साथ ही वहां पॉपुलर होना भी. इसके लिए जरुरी है आपके फॉलोवर्स का बढना. जानिए ऐसी ही कुछ ट्रिक्स जिनके जरिये आप इन्स्टाग्राम पर आसानी से अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं.

इंस्टाग्राम (Photo Credit: Pixabay)

इंस्टाग्राम आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सोशल नेटवर्किंग साईट है. लगातार अपडेट होते नए फीचर इसके यूज़र्स को काफी लुभाते हैं. शुरुआत में इंस्टाग्राम में केवल फोटो शेयर करने का विकल्प था जिस पर लोग लाइक और कमेंट करते थे. इसके बाद इंस्टाग्राम ने एक नया स्टोरीज का फीचर भी जोड़ा, यह स्टोरीज 24 घंटे की समय अवधि तक ही आपके पेज पर रहती है. इस फीचर के बाद इंस्टाग्राम बेहद पसंद किया जाने लगा. इंस्टाग्राम की तर्ज पर यह फीचर बाद में वॉट्सऐप और फेसबुक ने भी शुरू किया.

आज के युवा अन्य सोशल मीडिया के स्थान पर इन्स्टाग्राम ज्यादा पसंद करते हैं, और साथ ही वहां पॉपुलर होना भी. इसके लिए जरुरी है आपके फॉलोवर्स का बढना.  वैसे इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाना इतना मुश्किल भी नहीं है. इन आसन स्टेप्स के चलते आप अपने फॉलोवर्स की तादाद बढ़ा सकते हैं.

- शानदार DP और दमदार BIO

आपका DP जितना आकर्षक होगा लोग उसे उतना पसंद करेंगे. आपकी प्रोफाइल कैसी दिखती है लोग सबसे पहले यही देखेंगे. लोग जब आपको फॉलो करने आपके पेज पर विजिट करेंगे तो आपकी प्रोफाइल का फर्स्ट लुक उन्हें अच्छा लगना चाहिए तभी वे आपको फॉलो करेंगे. इसी के साथ आपने अपने बायो में ऐसा क्या लिखा है जिसे लोग आपको और जानना चाहें यह भी बहुत महत्वपूर्ण है. यूं समझिए यहां भी फर्स्ट इम्प्रेशन इस लास्ट इम्प्रेशन वाली बात लागू होती है.

2- एक्टिव यूजर बनें:

इन्स्टाग्राम पर छाने के लिए सबसे पहले आपको एक एक्टिव यूजर बनना होगा. आपकी एक्टिविटी जिस तरह से लोगों के देखने में आएगी आपके फॉलोवर्स उस हिसाब से बढ़ेंगे. बशर्ते आपकी एक्टिविटीज लोगों को पसंद आये.

3- #( Hashtag) इस्तेमाल करें: 

इन दिनों सोशल मीडिया में हर जगह # (Hashtag)  का यूज होता है. आप भी इस # को अपनी एक्टिविटी में शामिल कर अपने पोस्ट और और क्रिएटिव बना सकते हैं. इसके साथ ही हर दिन सोशल मीडिया पर # के साथ कुछ ट्रेंड चलता है. इस ट्रेंड पर अपने अनुभव और विचार साझा कर भी आप अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं.

4- Like और Comment

सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट करने से आपकी एक्टिविटी का पता चलता है. ट्रेंड और वायरल पोस्ट्स पर आप लाइक कीजिए इसी के साथ कुछ आकर्षक कमेंट भी कीजिए जो लोगों को पसंद आए. ऐसा करने से लोग आपके कमेंट को पढने के बाद आपके प्रोफाइल पेज पर आने की दिलचस्पी रखेंगे.

5- ट्रेंड्स और वायरल

सोशल मीडिया में ट्रेंड और वायरल सबसे ज्यादा चलन में हैं. आज कल ट्रेंड की शुरुवात भी सोशल मीडिया से ही होती है, तो आप भी समय के साथ बदलते सोशल मीडिया के ट्रेंड को अपनाइए और इस ट्रेंड को पॉपुलर कीजिए जिससे ट्रेंड के साथ-साथ आप भी पॉपुलर हो जाएंगे.

Share Now

\