India bans Mi Browser Pro: Xiaomi ने पेश की सफाई, कहा- डेटा सुरक्षा के लिए भारतीय कानून का किया गया पूरा पालन
Xiaomi (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली. भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर जारी तनाव अब तक खत्म नहीं हुआ है. गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों की तरफ से की गई कायराना हरकत के बाद ही भारत में बहुत गुस्सा देखने को मिला है. यही कारण है कि भारत सरकार लगातार चीनी ऐप्स ((India bans Chinese Apps) पर एक्शन ले रही है. इसी कड़ी में मोदी सरकार (Modi Government) ने एक बार फिर चाईनीज ऐप (India bans Mi Browser Pro) पर कार्रवाई की है.

बता दें कि चीनी कंपनी शाओमी द्वारा बनाए गए एमआई ब्राउजर प्रो ( Mi Browser Pro) पर बैन लगा दिया है. भारत सरकार की तरफ से बैन किये जाने के बाद चीनी कंपनी शाओमी ने सफाई दी है कि डेटा सुरक्षा के लिए भारतीय कानून का पूरा पालन किया गया है. यह भी पढ़ें-ShareIt Lite, Bigo Lite, Helo Lite, VFY Lite: बैन किए गए चीनी ऐप्स के लाइटर वर्जन को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटाया गया

वहीं शाओमी स्मार्टफोन कंपनी के भारत में 10 करोड़ से अधिक यूजर्स है. खबर है कि सरकार के इस एक्शन के बाद चीनी कंपनी जल्द ही मंत्रालय से बातचीत कर मामले को सुलझाने में जुटी है. इससे पहले यूसी ब्राउजार, हेलो, TikTok सहित 59 ऐप पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है.