Google Maps का एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए तोहफा, App में जोड़े नए सर्च शॉर्टकट्स
गूगल मैप्स ने एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए अपने एप में नए शॉर्टकट्स जोड़े है. ये नए सर्च शॉर्टकट्स गूगल मैप्स के मुख्य सर्च बार के नीचे रखे गए हैं ताकि यूजर्स तेजी से सर्च कर पाएं. इन नए सर्च शॉर्टकट ऑप्शन्स में रेस्टोरेंट, पेट्रोल, एटीएम, होटल और अन्य कैटेगरिज जोड़े गए हैं. इससे पहले गूगल मैप्स पर ये ऑप्शन 'एक्सपलोर टैब' को स्वाइप अप करने पर नजर आते थे.
गूगल मैप्स (Google Maps) ने एंड्रॉयड (Android) मोबाइल यूजर्स के लिए अपने एप में नए शॉर्टकट्स जोड़े है. ये नए सर्च शॉर्टकट्स (New Search Shortcuts) गूगल मैप्स के मुख्य सर्च बार के नीचे रखे गए हैं ताकि यूजर्स तेजी से सर्च कर पाएं. इन नए सर्च शॉर्टकट ऑप्शन्स में रेस्टोरेंट (Restaurants), पेट्रोल, एटीएम, होटल (Hotels) और अन्य कैटेगरिज जोड़े गए हैं. इससे पहले गूगल मैप्स पर ये ऑप्शन 'एक्सपलोर टैब' (Explore Tab) को स्वाइप अप करने पर नजर आते थे. लेकिन गूगल मैप्स की ओर से किए गए नए बदलावों के बाद अब यूजर्स मुख्य सर्च बार (Main Search Bar) के नीचे मौजूद इन सर्च शॉर्टकट्स को इस्तेमाल कर सकते हैं.
गूगल मैप्स में ये बदलाव एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए v10.28.2 के साथ आया है. वहीं, आईओएस यूजर्स (iOS Users) को यह बदलाव मिलना अभी बाकी है. गूगल मैप्स के मुख्य स्क्रीन पर उपलब्ध इन नए सर्च शॉर्टकट्स में 'होम' और 'वर्क' के लिए सेव किए डायरेक्शंस भी शामिल हैं. इससे यूजर्स सबसे ज्यादा सर्च किए ऑप्शन को जल्दी से नैविगेट कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- अगर गुम हो गया है आपका स्मार्टफोन, Google Maps की मदद से मिनटों में ऐसे खोजें.
गूगल मैप्स के नए सर्च शॉर्टकट ऑप्शन्स में पेट्रोल, एटीएम, होटल, रेस्टोरेंट के अलावा शॉपिंग सेंटर, केमिस्ट और अन्य कैटेगरिज भी मौजूद हैं. इस नए गूगल मैप्स फीचर को iOS यूजर्स के लिए कब रोल आउट किया जाएगा इस पर फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. इससे पहले गूगल मैप्स ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल मैप्स में इनकॉग्निटो मोड (Incognito Mode) मोड जारी किया था.