सर्च इंजन गूगल ने विंटर सोलस्टिक (Winter Solstice) 2018 पर खास डूडल बनाया है. इस साल शीतकालीन अयनांत 21 दिसंबर को पड़ रहा है. गूगल डूडल पर इस विंटर सोलस्टिक को खास अंदाज में मना रहा है. विंटर सोलस्टिक को Midwinter भी कहा जाता है. आज के दिन सूर्य उत्तरायण होगा. सूर्य आज मकर रेखा पर होगा. आज सूरज दक्षिण गोलार्ध के अपने अधिकतम बिंदु पर पहुंचकर उत्तर गोलार्ध में प्रवेश करेगा. सूर्य के दक्षिणायण से उत्तरायण होने की वजह से 21 दिसंबर साल 2018 का सबसे छोटा दिन और सबसे लम्बी रात होगी. आज पृथ्वी सबसे कारीब होती है. खगोल विज्ञान की इसी घटना को विंटर सोलस्टिक कहते हैं.
सूर्य के दक्षिणी गोलार्ध के सबसे आखिरी बिन्दु पर होने की वजह से उत्तरी गोलार्ध में मौजूद में उसकी ऊष्मा सबसे कम पहुंचती है. सूर्य साल में एक बार दक्षिणी गोलार्ध से उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश करता है और एक बार उत्तरी गोलार्ध से दिणी गोलार्ध में. सूर्य करीब छह महीने में दक्षिणी से उत्तरी गोलार्ध में जाता है. आज का दिन 24 घण्टे 30 मिनट लम्बा होगा. इस बार विंटर सोलस्टिक इसलिए भी खास है क्योंकि वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन पूर्ण चंद्र (Cold Moon) की रात होगी.
अमेरिकन मीटियोर सोसायटी ने कहा है कि मध्य-उत्तरी गोलार्ध में उर्सिड उल्का बरसात भी देखी जा सकेगी. मध्य-उत्तरी गोलार्ध में सुबह होने से पहले तक 11 स्पोरैडिक उल्काएं देखी जा सकेंगी. यह बड़ा ही आकर्षक नजारा होगा. उल्काओं की इस बरसात को Ursid meteor shower नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि ये Ursa Minor से निकलते हैं जिसे Little Dipper के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि माना जा रहा है कि पूरा चांद दिखने की वजह से शायद ही उल्काओं की इस बरसात को ठीक से देखा जा सकेगा. Winter Solstice में मरक्यूरी और जूपिटर गृहों की झलक भी देख सकेंगे.