Altina Schinasi Google Doodle: अल्टीना शिनासी की 116वीं जयंती, गूगल ने कैट-आई चश्मे के फ्रेम की डिजाइनर को समर्पित किया खास डूडल

सर्च इंजिन गूगल कैट-आई चश्मों के फ्रेम को डिजाइन करने के लिए मशहूर अमेरिकी डिजाइनर अल्टीना शिनासी का 116वीं जयंती मना रहा है. 4 अगस्त को गूगल ने अल्टीना शिनासी के जन्मदिन पर एक खास डूडल समर्पित किया है.

अल्टीना शिनासी गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

Altina Schinasi Google Doodle: सर्च इंजिन गूगल कैट-आई चश्मों के फ्रेम को डिजाइन (Designer of Iconic ‘Cat-Eye’ Eyeglass Frame) करने के लिए मशहूर अमेरिकी डिजाइनर अल्टीना शिनासी (Altina Schinasi) की 116वीं जयंती (116th Birth Anniversary) मना रहा है. 4 अगस्त को गूगल (Google) ने अल्टीना शिनासी के जन्मदिन पर एक खास डूडल (Doodle) समर्पित किया है. उन्हें फैशन और आईवियर डिजाइन करने में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए जाना जाता है. अमेरिकी कलाकार, डिजाइनर और आविष्कारक अल्टीना शिनासी का जन्म आज ही के दिन सन 1907 में मैनहट्टन, न्यूयॉर्क में अप्रवासी माता-पिता के घर हुआ था. उनकी असाधारण यात्रा ने उन्हें प्रतिष्ठित हार्लेक्विन चश्मे का फ्रेम बनाने के लिए प्रेरित किया, जिसे अब व्यापक तौर पर कैट-आई फ्रेम के रूप में पहचाना जाता है. वो शिनासी ही हैं, जिन्होंने फैशन इंडस्ट्री में एक स्थायी विरासत छोड़ते हुए आईवियर की दुनिया को नया आकार दिया.

बताया जाता है कि पेरिस में पेंटिंग की पढ़ाई के दौरान ही शिनासी का कला के प्रति जुनून जाग गया था, फिर अमेरिका लौटने के बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में ‘द आर्ट स्टूडेंट्स लीग’ में दाखिला लिया, जहां उन्हें एक कलाकार के तौर पर अपनी स्किल्स को और निखारने का मौका मिला. शिनासी के इस रचनात्मक सफर में एक अप्रत्याशित मोड़ तब आया, जब वो फिफ्थ एवेन्यू पर विभिन्न दुकानों के लिए विंडो ड्रेसर बन गईं. यह भी पढ़ें: Kamala Sohonie's 112th Birth Anniversary Doodle: कमला सोहोनी की 112वीं जयंती पर गूगल ने ख़ास एनिमेटेड डूडल बनाकर किया उन्हें याद, जानें भारतीय बायोकेमिस्ट के बारे में

बात करें कैट-आई फ्रेम की तो इसका आइडिया शिनासी को तब आया, जब उन्होंने महिलाओं के आईवियर के लिए स्टाइलिश ऑप्शन की कमी देखी. महिलाओं के आईवियर के ऑप्शन को बढ़ाने के लिए संकल्पित शिनासी ने इटली के वेनिस में कार्नेवल उत्सव के दौरान पहने जाने वाले हार्लेक्विन मास्क से इस फ्रेम को बनाने की प्रेरणा ली. उनका मानना था कि मास्क के नुकीले किनारे एक महिला के चेहरे को खूबसूरती से सजाने में मददगार हो सकते हैं. एक स्थानीय दुकान के मालिक ने उनकी डिजाइन की क्षमता को पहचाना और इस तरह से कैट-आई फ्रेम बनाने में उन्हें सफलता मिली.

गौरतलब है कि हार्लेक्विन चश्मे ने जल्द ही महिलाओं के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर ली और यह 1930 से 1940 के दशक के दौरान अमेरिका में महिलाओं के लिए एक प्रतिष्ठित फैशन बन गया. शिनासी के इस आविष्कार ने उन्हें व्यापक तौर पर पहचान दिलाई और उन्हें साल 1939 में प्रतिष्ठित लॉर्ड एंड टेलर अमेरिकन डिजाइन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें वोग और लाइफ जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में भी फीचर किया गया था.

Share Now

\