नई दिल्ली: देश में चल रहे चाइनीज एप्स के बहिष्कार के अभियान और केंद्र सरकार द्वारा 59 चीनी एप्स को बैन किए जाने के बीच गूगल (Google) अपने सुरक्षा नियमों को और कड़ा करने पर काम कर रहा है. इसके जरिए दिग्गज कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि प्ले स्टोर (Play Store) पर उपलब्ध सभी एप्लिकेशन दुनियाभर के सभी एंड्रॉइड यूजर्स (Android Users) के लिए सुरक्षित रहे. इसी क्रम में गूगल ने अपने ऐप स्टोर (App Store) से 11 ऐप हटा दिए हैं, जो यूजर के मोबाइल में जोकर मैलवेयर (Joker Malware) भेजते थे. गूगल साल 2017 से ही इन ऐप्स पर नजर रख रहा था.
चेक प्वाइंट (Check Point) की एक रिपोर्ट के अनुसार, जोकर मैलवेयर का एक नया वर्जन इन ऐप्स के अंदर मौजूद था. इस मैलवेयर के जरिए हैकर्स स्मार्टफोन यूजर्स से चोरी छुपे प्रीमियम सेवा सब्सक्राइब करवाते थे. अब तक गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद 11 ऐप में जोकर मैलवेयर पाया गया था. यहां देकेहं उन ऐप्स की सूची, जिन्हें अब गूगल प्ले स्टोर से बाहर कर दिया गया है-
- com.imagecompress.android
- com.contact.withme.texts
- com.hmvoice.friendsms
- com.relax.relaxation.androidsms
- com.cheery.message.sendsms (two different instances)
- com.peason.lovinglovemessage
- com.file.recovefiles
- com.LPlocker.lockapps
- com.remindme.alram
- com.training.memorygame
चेक प्वाइंट ने आगे दावा करता है कि गूगल प्ले की सुरक्षा काफी एडवांस होने के बावजूद जोकर मालवेयर का पता लगाना काफी मुश्किल था. गौर हो कि गूगल ने इस साल की शुरुआत से प्ले स्टोर पर मौजूद 1700 से अधिक ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है. सभी ऐप मालवेयर से प्रभावित थे. गूगल का दावा है कि कई ऐप्स तो यूजर द्वारा डाउनलोड करने से पहले ही हटा दिया गया था.