Google की ईमेल सर्विस Gmail और Google Drive डाउन, करोडों यूजर्स परेशान
बता दें कि पूरी दुनिया में Gmail लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. भारत में भी ये काफी फेमस है. पहले लोग Yahoo mail, Reddiff mail और Sify mail इस्तेमाल करते थे. मगर Gmail आने के बाद से ज्यादातर लोगों ने इस पर अपना अकाउंट खोला है.
गूगल (Google) की पॉप्युलर ईमेल सर्विस जीमेल (Gmail) बुधवार सुबह से ही डाउन है. जिन यूजर के पास Gmail अकाउंट है उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. Gmail अकाउंट पर ईमेल रिसीव नहीं हो रहे हैं. साथ ही लोगों को Gtalk पर चैट करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. Gmail पर अटैच चीजे भी डाउनलोड नहीं हो रहा है. यूजर इससे काफी परेशान हो गए हैं. साथ ही Google Drive भी नहीं चल रहा है.
बता दें कि पूरी दुनिया में Gmail लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. भारत में भी ये काफी फेमस है. पहले लोग Yahoo mail, Reddiff mail और Sify mail इस्तेमाल करते थे. मगर Gmail आने के बाद से ज्यादातर लोगों ने इस पर अपना अकाउंट खोला है.
यह भी पढ़े: WhatsApp से जुड़ा नया फीचर, अब आपके आलावा कोई और नहीं पढ़ सकता आपके मैसेज
हाल ही में जीमेल में बदलाव करते हुए गूगल ने ईमेलिंग प्लेटफार्म पर राइट क्लिक मेनू जोड़ा था, जिससे आसानी से लेबल को जोड़ने, मूव करने, म्यूट करने और ईमेल को स्नूज करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इससे पहले जो राइट-क्लिक मेनू था, उसमें यूजर्स को केवल तीन विकल्प -आर्काइव, मार्क एज अनरीड या डिलिट मिलते थे.