युवक ने Flipkart से ऑर्डर किया 53 हजार का iPhone 12, बदले में भेजा गया 5 रुपये वाला साबुन- Watch Video
फ्लिपकार्ट और आईफोन 12 (Photo Credits: फ्लिपकार्ट)

आज की युवा मौजूदा समय में ज्यादा से ज्यादा सामान ऑनलाईन के जरिये मगाना पसंद करते हैं. कुछ इस तरह से Flipkart Big Billion Days Sale 2021 में कई डिवाइस पर शानदार डिस्काउंट के साथ ही ऑफर चल रहे हैं. फ्लिप कार्ड के इस ऑफर्स को कस्टमर गवाना नहीं चाहते हैं. क्योंकि इस सेल में iPhones पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है और कम कीमत में iPhones खरीदने का ऑफर भी हैं. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए हाल ही में एक कस्टमर ने iPhones पर मिल रहे डिस्काउंट को देखते हुए सेल में iPhone 12 खरीदा. लेकिन उसे कुरियर के जरिये  iPhone 12 के बदले उसे पांच रुपये वाला दो साबुन के बट्टी भेजा गया. जिसे देखकर कस्टमर के होश उड़ गये. यह भी पढ़े: Flipkart और Amazon जैसी कंपनियों पर ऑनलाइन बेची जाने वाली वस्तुओं का स्रोत बताना हुआ अनिवार्य

Flipkart के इस लापरवाही को लेकर सिमरनपाल सिंह (Simranpal Singh) नाम के एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि उसने Flipkart सेल के तहत 53 हजार रुपये का iPhone 12 ऑर्डर किया था. आईफोन 12  आने को लेकर वह काफी उत्साहित था. लेकिन उसका उत्साह फीका उस समय पद गया. जब कुरियर के जरिये उसे डिलीवरी मिली तो उन्होंने देखा कि उस डिब्बे में फोन की जगह निरमा साबुन की दो बट्टियां पैक होकर आई थीं.

देखें वीडियो:

हालांकि कई दिनों की मशक्कत और डिलीवरी वाले से बातचीत के बाद ओपन बॉक्स डिलीवरी (Open Box Delivery) के ऑप्शन के कारण फ्लिपकार्ट ने अपनी गलती को माना और ऑर्डर को कैन्सल करके रीफन्ड को इनीशीएट किया. और फिर कुछ दिनों में रिफन्ड के पैसे यूजर के अकाउंट में आ गए. जिसके बाद कस्टमर सिमरनपाल ने राहत की सांस ली.

बता दें कि ऑनलाईन शॉपिंग को लेकर इस तरह की यह लापरवाही और धोखाधड़ी का पहला मामला नहीं हैं. अभी हाल ही में Flipkart से ही एक कस्टमर ने iPhone 12 का 64GB मॉडल खरीदा था. जब उसके पास कुरियर आया तो पैकेज खोलने पर उसमें iPhone 12 की बजाय iPhone SE 2020 निकला. जिसकी कीमत iPhone 12 की तुलना में बेहद ही कम है.