FaceAPP के बुढ़ापे वाले फिल्टर से हो जाएं सावधान, नहीं तो पड़ सकता है पछताना
फेसऐप (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: भारत सहित दुनिया के कई देशों में इन दिनों फेसऐप (Faceapp) का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. इस ऐप के जरिए ये पता लगता है कि कोई व्यक्ति अपने बुढ़ापे में यानि कि 40 साल बाद कैसा दिखेगा. यही वजह है कि यह ऐप इन दिनों प्ले स्टोर पर ट्रेंड कर रहा है. लेकिन इन सबके बीच साल 2017 में अस्तित्व में आया यह एप अब लोगों के डेटा और प्राइवेसी को लेकर बड़ी चिंता बनता जा रहा है. दरअसल इस ऐप के इस्तेमाल के लिए जो शर्तें रखी गई है वह किसी भी यूजर की प्राइवेसी में सेंधमारी कर सकती है.

ऐप का इस्तेमाल करने के लिए जो भी फोटो इस्तेमाल किए जाते हैं वह सीधे फेसऐप के क्लाउड पर स्टोर होते हैं. साथ ही रूस में बना यह ऐप यूजर से उसके मोबाइल कंटेंट को एक्सेस करने का भी परमिशन हासिल कर लेता है. यह परमिशन ऐप के इंस्टॉल होने से पहले यूजर यानी आपसे ली जाती है.

फेसऐप ने शर्त में साफ लिखा है, ''आप जो भी कंटेट हमारी सर्विस के साथ इस्तेमाल करते हैं वह पूरी तरह से पब्लिक है और उसकी लोकेशन भी पब्लिक रहेगी.'' साथ ही शर्तो में ये भी लिखा है कि कंपनी किसी और थर्ड पार्टी के साथ आपका डेटा शेयर कर सकती है. हालांकि कंपनी का कहना है कि वह ऐसा कुछ भी नहीं करती है.

फेसऐप को अब तक भारत में ही लाखों लोगों ने अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल किया हुआ है. जब कोई यूजर अपनी तस्वीर इस ऐप में अपलोड करता है तो यह उम्र (Age) फ़िल्टर का उपयोग करके वर्तमान तस्वीर को बदलकर 40 साल बाद की करने का अनुमान लगाती है. इसके बाद लोग इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं.