ऐसे खरीदे दुनिया का सबसे सस्ता LCD TV, कीमत केवल 3,999 रुपये
दुनिया का सबसे सस्ता LCD TV (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में अपनी पहचान बना चुकी कंपनी Detel किफायती स्मार्टफोन्स और ऐक्सेसरीज लॉन्च करने के लिए जानी जाती है. इस कंपनी ने अब टीवी (TV) लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता LCD टीवी है. इसकी कीमत सिर्फ 3,999 रुपये है. इस टीवी का नाम Detel D1 है और इसमें 19 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है. इसे कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कंपनी के मुताबिक डिस्ट्रिब्यूटर्स और पार्टनर्स B2BAdda से खरीद सकते हैं. इस टीवी  में एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट दिया गया है. इसके साथ कस्टमर्स को एक साल की वॉरंटी दी जाएगी. स्क्रीन रेज्योलुशन 1366x768 है और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 3,00,000:1 है.

Detel की मदर कंपनी एस. जी. कॉरपोरेट मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक योगेश भाटिया (Yogesh Bhatia) ने कहा ‘पिछले साल अगस्त में 299 रुपये का सबसे किफायती फीचर फोन उतारने के बाद हमारा प्रयास देश में किफायती स्मार्ट टीवी पेश करने का था. कंपनी ने ये टीवी देश के उन हिस्सों और उन तबकों को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा है, जो अधिक कीमत की वजह से अब तक टीवी नहीं खरीद सके हैं.

हर घर टीवी पहुंचना है उदेश्य 

भाटिया ने कहा कि देश के करीब 33-34 प्रतिशत घरों में आज भी लोग टीवी नहीं खरीद सके हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए उनकी टीम ने लोगों को सबसे कम दाम पर टीवी की पेशकश का फैसला किया. हमने इस अभियान को ‘हर घर टीवी’ का नाम दिया है. भाटिया ने कहा, ‘हम हमेशा उस श्रेणी में उत्पाद पेश करते हैं, जहां और कोई ब्रांड मौजूद नहीं है. हमारा लक्ष्य देश के सुदूर इलाकों तक पहुंच बनाने का है. चालू वित्त वर्ष में हम 100 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. टीवी भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.’

उन्होंने कहा कि ‘हम कस्टम इंस्पायर्ड इनोवेशन में विश्वास रखते हैं. टीवी की कीमतें बढ़ रही हैं और मार्केट में अफोर्डेबल टीवी की कमी हो गई है. Detel D1 टीवी के साथ हम हर घर टीवी के तहत इस गैप को भर रहे हैं.