नई दिल्ली, 15 मार्च : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड द्वारा मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. प्रस्तावित अधिग्रहण में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (टारगेट) की जारी और पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी का 100 प्रतिशत अधिग्रहण शामिल है.
अधिग्रहणकर्ता रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है. अधिग्रहणकर्ता, अपनी सहायक कंपनियों और सहयोगी कंपनियों के माध्यम से, भारत में खाद्य और किराने का सामान, टिकाऊ सामान और परिधान और जूते जैसी श्रेणियों में उत्पादों की थोक और खुदरा बिक्री में काम करता है. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | विवाहित पुरुषों के आत्महत्या मामले : न्यायालय से पुरुषों के लिए राष्ट्रीय आयोग गठित करने का अनुरोध
टारगेट भारत में कैश एंड कैरी होलसेल ट्रेडिंग के कारोबार में लगी हुई है.