Book My Show को फिल्म टिकटों की बुकिंग पर ग्राहकों से इंटरनेट हैंडलिंग चार्ज लेना पड़ा महंगा, केस दर्ज
इस मामले को लेकर हैदराबाद के कंजूमर कोर्ट में शिकायत की गई है जिसकी सुनवाई 23 मार्च को हो होने वाली है.
फिल्म देखने के लिए आजकल ऑनलाइन टिकट बुकिंग का ट्रेंड है क्योंकि यह आसान और सुविधाजनक होता है. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि मूवी टिकट बुकिंग के दौरान आपको इंटरनेट हैंडलिंग चार्ज (Internet Handling Charge) के नाम पर एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते हैं. आमतौर पर आपने ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म ‘बुक माई शो’ (Book My Show) से मूवी टिकट बुक करते वक्त ऐसा देखा होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से सूचना के अधिकार (RTI) के तहत पूछे गए सवाल में खुलासा हुआ है कि ऑनलाइन मूवी टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म हैंडलिंग चार्ज लगाकर आरबीआई के मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
एमडीआर वह शुल्क होता है जब आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं. ये आरटीआई हैदराबाद स्थित फोरम अगेंस्ट करप्शन के अध्यक्ष विजय गोपाल ने डाली थी. इस पूरे मामले को एक उदाहरण के जरिए समझते हैं. आपने गौर किया होगा कि किसी फिल्म का टिकट ऑनलाइन बुक करते वक्त आपको 157.82 रुपये देने पड़ते हैं लेकिन जब आप इसी टिकट को बुक माई शो के काउंटर पर जाकर खरीदते हैं तो आप 138 रुपये देने पड़ते हैं. ऐसे में कंपनी इंटरनेट हैंडलिंग चार्ज के रूप में आपसे 19 रुपये और 82 पैसे इंटरनेट चार्ज के रूप में ले रही है. यह भी पढ़ें- #BoycottPaytm: UN में चीन ने फिर दिया धोखा, लोगों ने की Paytm को बायकॉट करने की अपील
आरबीआई के अनुसार, एमडीआर का ट्रांजेक्शन 200 रुपये तक के भुगतान पर 0.30 फीसदी और 1,000 रुपये तक के भुगतान पर 0.80 फीसदी होता है. फिलहाल बुक माई शो सर्विस चार्ज के तौर पर हर टिकट पर 11.41 फीसदी तक का चार्ज लगाता है और ऐसे टिकट की कीमत 175-185 रुपये होती है. न्यूजमिनट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को लेकर हैदराबाद के कंजूमर कोर्ट में शिकायत की गई है जिसकी सुनवाई 23 मार्च को हो होने वाली है.