नई दिल्ली: चीन ने चौथी बार पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की भारत की कोशिश को झटका दिया है. इस बीच डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम (Paytm) के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा है. इसके लिए बकायदा सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है.
ट्विटर पर #BoycottChina और #BoycottPaytm ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि चाईना की दिग्गज कंपनी अलीबाबा की पेटीएम में सबसे अधिक हिस्सेदारी है. पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस लि है जिसका हेडक्वार्टर उत्तर प्रदेश के नोएडा में है. अलीबाबा (Alibaba) ने पेटीएम का 25% हिस्सा खरीदा हुआ है. इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स पेटीएम छोड़ने की मांग कर रहे है. कई लोगों ने पेटीएम को अपने फोन से अन इंस्टाल कर दिया है.
#BoycottChineseProducts #boycottamazon #boycottflipkart #boycottsnapdeal #BoycottPaytm #boycottebay FOR SELLING CHINEESE PRODUCTS.
— KEKGHARA (@KEKGHARA) March 14, 2019
यह भी पढ़े- चीन के मसूद प्रेम के पीछे छिपा है यह राज, पुलवामा के गुनाहगार को नहीं बचाने पर होगा बड़ा नुकसान
China blocks 'Masood Azhar' listing as a terrorist in the UN. As a proud Indian, we should start boycotting Chinese products once again..#BoycottChina #BoycottPaytm #boycottoyo
— Digvijay Garg (@DigvijayGarg) March 14, 2019
Let's start by doing it
I am uninstalling Paytm #BoycottChina
don't buy Mi phone instead by Samsung M10,M20,M30
Don't use any Chinese thing.#boycottpaytm
— Narendra Jangir (@Narendr77242305) March 13, 2019
गौरतलब हो कि बुधवार को चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर तकनीकी रोक लगा दी. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अजहर को आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव 27 फरवरी को फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने लाया था. चीन के इस कदम पर भारत ने निराशा जताई है. बीते 10 साल में संयुक्त राष्ट्र में अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने का यह चौथा प्रस्ताव था.
#BoycottChina #BoycottPaytm as in Paytm large amount of shareholders is Chinese company.. Make holikadahan with Chinese product pic.twitter.com/TH04Ly79xD
— NATION WITH MODI (@rakesh11oct) March 13, 2019
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी. इस हमले की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा हो गया था.