#BoycottPaytm: UN में चीन ने फिर दिया धोखा, लोगों ने की Paytm को बायकॉट करने की अपील
पेटीएम (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: चीन ने चौथी बार पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की भारत की कोशिश को झटका दिया है. इस बीच डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम (Paytm) के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा है. इसके लिए बकायदा सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है.

ट्विटर पर #BoycottChina और #BoycottPaytm ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि चाईना की दिग्गज कंपनी अलीबाबा की पेटीएम में सबसे अधिक हिस्सेदारी है. पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस लि है जिसका हेडक्वार्टर उत्तर प्रदेश के नोएडा में है. अलीबाबा (Alibaba) ने पेटीएम का 25% हिस्सा खरीदा हुआ है. इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स पेटीएम छोड़ने की मांग कर रहे है. कई लोगों ने पेटीएम को अपने फोन से अन इंस्टाल कर दिया है.

यह भी पढ़े- चीन के मसूद प्रेम के पीछे छिपा है यह राज, पुलवामा के गुनाहगार को नहीं बचाने पर होगा बड़ा नुकसान

गौरतलब हो कि बुधवार को चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर तकनीकी रोक लगा दी. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अजहर को आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव 27 फरवरी को फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने लाया था. चीन के इस कदम पर भारत ने निराशा जताई है. बीते 10 साल में संयुक्त राष्ट्र में अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने का यह चौथा प्रस्ताव था.

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी. इस हमले की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा हो गया था.