नई दिल्ली, 17 अगस्त. सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक पोस्ट को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है. इस मसले पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच घमासान शुरू है. फेसबुक पर भाजपा-आरएसएस के साथ मिलीभगत का आरोप लगा है. दरअसल यह पूरा विवाद तेलंगाना से बीजेपी विधायक राजा सिंह की एक कथित फेसबुक पोस्ट को लेकर शुरू हुआ है. इस मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. वहीं पुरे मसले के बीच फेसबुक का भी बयान सामने आया है. फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि हम हिंसा भड़काने वाले कंटेंट पर रोक लगाते हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार फेसबुक प्रवक्ता ने कहा कि हम ऐसे स्पीच और कंटेंट पर पूरी तरह से रोक लगाते हैं जो हिंसा भड़काते हैं. साथ ही हम इसे विश्व स्तर पर किसी की राजनीतिक पार्टी की परवाह किये बिना इन नीतियों को लागू करते हैं. हमारी तरफ से निष्पक्षता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर इसकी ऑडिट भी की जाती हैं. यह भी पढ़ें-Facebook Ignored Hate Speech by BJP: WSJ की रिपोर्ट के बाद भारत में फेसबुक के नियमों पर राजनीतिक बहस शुरू, असदुद्दीन ओवैसी, दिग्विजय सिंह, शशि थरूर ने कही ये बात
ANI का ट्वीट-
We prohibit hate speech&content that incites violence&we enforce these policies globally without regard to anyone’s political position/party affiliation. We're making progress on enforcement&conduct regular audits of our process to ensure fairness&accuracy: Facebook spokesperson pic.twitter.com/8zHJhZuXXJ
— ANI (@ANI) August 17, 2020
उल्लेखनीय है कि यह विवाद शुरू तब हुआ जब अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने भड़काऊ भाषण के नियमों के तहत भारतीय जनता पार्टी के नेता पर एक्शन नहीं लिया था. अमेरिकी अखबार ने आगे कहा कि फेसबुक को डर था कि इससे भारत में उसके ऑपरेशन पर असर पड़ सकता है.