Apple's MagSafe Duo Charger Price in India: एप्पल के मैगसेफ डुओ चार्जर की भारत में कीमत होगी 13,900 रुपये, साथ में मिलेगा USB-C लाइटनिंग केबल

एप्पल ने कहा है कि उसके मैगसेफ डुओ चार्जर की भारत में कीमत 13,900 रुपये होगी और यह चार्जर जल्द ही उपलब्ध होगा. इस कीमत पर ग्राहकों को एक ऐसा चार्जर मिलेगा, जिससे वे अपना एप्पल वॉच और आईफोन 12 एक साथ चार्ज कर सकेंगे. एप्पल ने आईफोन 12 के लिए लेदर केस भी लॉन्च किए हैं, जो एप्पल के नए मैगसेफ चार्जिग सिस्टम को सपोर्ट करेंगे.

मैगसेफ डुओ चार्जर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 8 नवंबर: एप्पल (Apple) ने कहा है कि उसके मैगसेफ डुओ चार्जर (Magsafe Duo Charger) की भारत में कीमत 13,900 रुपये होगी और यह चार्जर जल्द ही उपलब्ध होगा. इस कीमत पर ग्राहकों को एक ऐसा चार्जर मिलेगा, जिससे वे अपना एप्पल वॉच और आईफोन 12 (iPhone 12) एक साथ चार्ज कर सकेंगे. इस चार्जर के साथ एक मीटर लम्बा यूएसबी-सी लाइटनिंग केबल भी मिलेगा.

एप्पल ने कहा है कि उसके इंडिया स्टोर ऑनलाइन (India Online Store) पर से 20वॉट यूएसबी-सी पावर एडॉप्टर अलग से भी खरीदा जा सकता है. मैगसेफ एक नया फीचर है, जो आईफोन 12 मॉडल्स में शरीक किया गया है

यह भी पढ़े: Apple iPhone 12 Pro and 12 Pro Max Launched: ढेर सारे शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ एप्पल आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स, जानें कीमत.

क्योंकि ये मॉड्ल्स मैग्नेटिक एक्सेसरीज को अपनी पीठ पर चिपका सकते हैं. एप्पल ने आईफोन 12 के लिए लेदर केस भी लॉन्च किए हैं, जो एप्पल के नए मैगसेफ चार्जिग सिस्टम को सपोर्ट करेंगे.

Share Now

\