दुनिया में एप्पल (Apple) के आईफोन (IPhone) यूजर्स की संख्या अधिक है और अपने यूजर्स के भरोसे को कायम रखने के लिए एप्पल ने हमेशा ही उनकी प्राइवेसी (Users Privacy) पर ध्यान दिया है, लेकिन अब यूजर्स की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ करने की हैरान करने वाली खबर सामने आई है. कंपनी के पॉपुलर वर्चुअल असिस्टेंट सिरी (Apple Siri) को लेकर खबर है कि वो अपने यूजर्स की सेक्स (Sex) के दौरान की जाने वाली निजी व अंतरंग बातों (Intimate Talk) को रिकॉर्ड किया करता था. इन बातों को एप्पल के थर्ड पार्टी वर्कर्स न सिर्फ रिकॉर्ड करते थे, बल्कि उसे सुनते भी थे. बता दें कि बीते दिनों गूगल, अमेजन और एप्पल के वर्चुअल असिस्टेंट (Apple Virtual Assistant) गलत कारणों की वजह से काफी सुर्खियों में रहे हैं. इन कंपनियों पर आरोप लगा है कि इनके द्वारा नियुक्त किए गए थर्ड पार्टी वर्कर्स (कॉन्ट्रैक्टर्स) यूजर्स की सेक्स के दौरान की जाने वाली बातों की ऑडियो क्लिप सुन रहे थे.
हालांकि एप्पल ने इस मामले की गंभीरता और यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए हाल ही में करीब 300 कॉन्ट्रैक्टर्स को काम से हटा दिया है. बताया जा रहा है कि ये कॉन्ट्रैक्टर्स एक शिफ्ट में एक हजार रिकॉर्डिंग्स को सुना करते थे. पश्चिमी आयरलैंड के शहर कॉर्क के ये ऐप्पल कॉन्ट्रैक्टर्स अपने यूजर्स की सेक्स के दौरान की जाने वाली अंतरंग बातें सुना करते थे. इसके साथ ही ये सिरी के जरिए बिजनेस डील और ड्रग्स डील की रिकॉर्डिंग भी सुनते थे.
जब एक सूत्र के हवाले से द गार्डियन (The Guardian) को बताया गया कि दुनिया भर में मौजूद एप्पल के कॉन्ट्रैक्टर्स सीरी यूजर्स की निजी बातें सुनते और रिकॉर्ड करते थे, तब एप्पल ने इस मामले को गंभीरता से लिया. इस मामले में एक पूर्व कर्मचारी का कहना है कि वो यूजर्स की पहचान को गोपनीय रखते थे. ये रिकॉर्डिंग्स कुछ सेकेंड की होती थीं. यह भी पढ़ें: मार्च 2019 में एप्पल का बढ़ा मुनाफा, आईफोन की बिक्री में आई भारी गिरावट
इस मामले में सबसे हैराने करने वाली बात तो यह है कि जिन यूजर्स की अंतरंग बातें रिकॉर्ड होती थीं, उन्हें इस बात की जरा सी भी भनक नहीं थी. यूजर्स को यह पता ही नहीं था कि उनकी अंतरंग बातें सिरी असिस्टेंट के जरिए रिकॉर्ड की जा रही हैं और सुनी जा रही हैं. गौरतलब है कि जब कंपनी को यूजर्स की प्राइवेसी में सेंधमारी की जानकारी मिली तो उसने पिछले महीने सिरी रिकॉर्डिंग से किए जाने वाले ट्रांस्क्रिप्शन और ग्रेडिंग के काम को रोक दिया था.