मार्च 2019 में एप्पल का बढ़ा मुनाफा, आईफोन की बिक्री में आई भारी गिरावट
एप्पल आईफोन (Photo Credit-Pixabay)

सैन फ्रांसिस्को:  प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल (Apple) ने मार्च 2019 की तिमाही के लिए वॉल स्ट्रीट (Occupy Wall Street) के अनुमान से बेहतर आमदनी और राजस्व अर्जित किया है, लेकिन इसके बावजूद इसके प्रमुख उत्पाद आईफोन की बिक्री में इस दौरान रिकॉर्ड 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में खत्म हुई तीन महीने की अवधि में आईफोन्स की बिक्री में अब तक की सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई लेकिन अब इसमें स्थिरता के संकेत मिल रहे हैं.

एप्पल ने इसी साल चीन का हवाला देकर आईफोन की बिक्री के बारे में चेताया था. चीन में इसकी टक्कर अपेक्षाकृत सस्ते प्रतिद्वंद्वी हुआवेई टेक्नॉलोजीज और श्याओमी से है.

यह भी पढ़ें : एप्पल को पछाड़ कर हुआवेई बनी स्मार्टफोन बेचने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी

एप्पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने हालांकि कहा कि मार्च के अंत तक आईफोन्स की बिक्री बेहतर हुई है. उन्होंने कहा कि चीन में इसकी मांग बढ़ाने के लिए इसकी कीमतें गिराई गई थीं जिसके बाद मार्च के अंत में चीन में भी इसकी बिक्री बेहतर हुई है.