WhatsApp Stickers: आईफोन यूजर्स के लिए बुरी खबर, एप्पल ने डिलीट किया स्टिकर App

व्हाट्सएप स्टिकर फीचर अभी कुछ दिन पहले ही जारी हुए हैं, यूजर्स द्वारा इन स्टिकर्स को काफी पसंद भी किया जा रहा है लेकिन साथ ही इन पर विवाद भी शुरू हो गया है. इस कड़ी में एप्पल अपने एप स्टोर से व्हाट्सएप स्टिकर एप्स को डिलीट कर रही है.

एप्पल ने डिलीट किया स्टिकर App (Photo Credit-WhatsApp Blog)

व्हाट्सएप स्टिकर फीचर अभी कुछ दिन पहले ही जारी हुए हैं, यूजर्स द्वारा इन स्टिकर्स को काफी पसंद भी किया जा रहा है लेकिन साथ ही इन पर विवाद भी शुरू हो गया है. इस कड़ी में एप्पल अपने एप स्टोर से व्हाट्सएप स्टिकर एप को डिलीट कर रही है. यह जानकारी व्हाट्सएप के फीचर पर नजर रखने वाली बेवसाइट WABetaInfo ने दी है. इस वेबसाइट ने इस संबंध में कई ट्वीट भी किए हैं, जिनमें बताया गया है कि आखिर किस वजह से यह कदम उठाया जा रहा है.

WABetaInfo के अनुसार एप्पल ने यह कदम इस लिए उठाया है क्योंकि ये सभी व्हाट्सएप स्टिकर उसकी गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. इस बारे में वेबसाइट ने बताया कि एप स्टोर पर पहले से ही ऐसे कई एप हैं और इन सभी एप्स का डिजाइन एक जैसा है. वेबसाइट ने बताया कि इन स्टिकर्स के लिए व्हाट्सएप को इंस्टॉल करना आवश्यक है. जबकि एप्स को दूसरे एप की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए.

बता दें कि हाल में ही व्हाट्सएप ने स्टिकर्स वाले इस फीचर को जारी किया था. इस फीचर की मदद से फेसबुक मैसेंजर की तरह ही आप व्हाट्सएप पर भी स्टिकर्स अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. दिवाली से ही इन स्टिकर्स का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है, और ये यूजर्स को बहुत पसंद भी आ रहें हैं. नए फीचर के आने के बाद यूजर्स की चैटिंग का मजा बढ़ गया है. बता दें कि व्हाट्सएप स्टिकर फीच इमोजी सेक्शन में मिलते हैं. इमोजी और जीआईएफ के साथ ही यहां स्टिकर का भी विकल्प मिलता है, लेकिन इसके लिए आपके पास व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए.

Share Now

\