सावधान! भारत के 1.5 करोड़ स्मार्टफोन Agent Smith Virus की चपेट में, चोरी हो सकता है WhatsApp से बैंकिंग डेटा

एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर है. बताना चाहते है कि दुनिया के 2.5 करोड़ एंड्रॉयड फोन ‘एजेंट स्मिथ’ नाम के एक वायरस की चपेट में आ गए हैं. यह वायरस बिना फोन यूजर्स की जानकारी में आए उसमें इंस्टॉल सभी एप्लिकेशन को हटाकर उनका संक्रमित संस्करण अपलोड कर देता है.

व्हाट्सएप (Photo Credits: pixabay)

एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर है. बताना चाहते है कि दुनिया के 2.5 करोड़ एंड्रॉयड फोन ‘एजेंट स्मिथ’ नाम के एक वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसमें वायरस के जरिए WhatsApp के साथ दूसरे ऐप्स को हैक कर लिया जाता है. फिर उनकी जगह डुप्लीकेट वर्जन इन्स्टॉल हो जाता है. इसका पता यूजर्स को नहीं चलता. बाद में इन डुप्लीकेट वर्जन की मदद से हैकर्स यूजर्स का निजी डेटा चोरी कर सकते है. साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी चेक प्वाइंट रिसर्च ( Check Point Research) ने दावा किया है कि वायरस से संक्रमित करीब 1.5 करोड़ स्मार्टफोन अकेले भारत में ही मौजूद हैं.

कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में इस नई तरह के वायरस (Virus) की खोज करने का दावा करते हुए कहा कि उसने गूगल (Google) के साथ इस वायरस से निपटने के लिए काम किया है. कंपनी ने यह भी कहा कि इस रिपोर्ट के पेश किए जाने के समय तक गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से सभी संक्रमित एप हटा दिए गए हैं. यह भी पढ़े-WhatsApp यूजर्स हो जाए सावधान, कॉल के जरिए इंस्टॉल हो रहा Spyware, तुरंत अपडेट कर लें ऐप

Check Point Research ने बताया है कि ये वायरस यूजर्स शानदार रिटर्न वाले बैंकिंग विज्ञापन दिखा कर यूजर्स का डेटा चोरी कर रहा है. कंपनी ने स्मार्टफोन यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड न करने को कहा है.

वही खबर है कि इस वायरस ने मुख्य तौर पर हिंदी (Hindi), अरबी, रूसी, इंडोनेशियाई भाषा का उपयोग करने वालों के मोबाइल फोन का निशाना बनाया है. इसके चलते ही इस वायरस से प्रभावित होने वालों में भारतीयों (Indians) की संख्या सबसे अधिक है. हालांकि कंपनी ने अपने बयान में यह भी बताया है कि इस वायरसे से ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्मार्टफोन यूजर्स भी प्रभावित हैं.

Share Now

\